Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

तन, मन और आत्मा को मजबूत बनाती है भक्ति: राजेश नागर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 10 जनवरी:
सैक्टर-88 स्थित एसआरएस रेजिडेंसी सी-2 पार्क में आयोजित गिरिराज जी के वार्षिक अन्नकूट छप्पन भोग में भागीदारी की और सभी को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर राजेश नागर ने कहा कि भक्ति हमारे तन, मन और आत्मा तीनों को पुष्टि प्रदान करती है। इसलिए हमें भक्ति की राह पर चलते हुए भगवान की कृपाओं को प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गिरिराज जी की परिक्रमा लगाने का हमारे क्षेत्र में विशेष महत्व है। वहीं उनके अन्नकूट को एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है। जिसमें भागीदारी कर भक्तजन स्वयं को धन्य मानते हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक व्यवहार करने का बहुत महत्व है साथ ही लोगों को धर्म की ओर करने का भी विशेष महत्व माना गया है।
इस मौके पर राजेश नागर ने कहा कि भगवान गिरिराज जी का अन्नकूट महोत्सव आयोजित करने वाले वास्तव में बधाई एवं धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने हजारों लोगों को भगवान के दरबार में लगाया है। उन्होंने कहा कि एक वास्तविक धार्मिक व्यक्ति पाप कर्मों को करने से बचता है। उसे ईश्वर और समाज का भय होता है। जिससे वह निष्पाप जीवन जी सकता है। उन्होंने सभी मौजूद लोगों को शुभकामनाएं दीं। वहीं आम भक्तों के साथ पंगत में बैठकर अन्नकूट प्रसाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजेेश तंवर, सुरेंद्र बिधूडी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।


Related posts

ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने पर अब ड्राइविंग लाइसेंस होगा रद्द!

Metro Plus

Kundan Green वैली स्कूल के छात्र मनीष ने पैरा World Cup में Gold Medal जीता

Metro Plus

महेंद्र शर्मा मधुकर के सांझा संग्रह संदल सुगंध पुस्तक का लोकार्पण कर मधुकर को आगमन गौरव सम्मान से नवाजा गया

Metro Plus