Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

DC विक्रम ने गणतंत्र दिवस समारोह स्थल और परेड ग्राउंड का किया निरीक्षण

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 19 जनवरी:
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे लिए गौरव व गर्व का पर्व है। हमें इसको भव्य ढंग से आयोजित करना है और जिस विभाग को जो भी दायित्व मिला है उसे पूरी निष्ठा के साथ निर्धारित समय पर पूरा करें।
इस मौके पर डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सभी विभाग अपने से संबंधित तैयारियों को पूरी निष्ठा के साथ पूरी करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जिला स्तरीय 74वें गणतंत्र दिवस का समारोह सैक्टर-12 हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित करने का निर्णय लिया है।
इस अवसर पर डीसी विक्रम ने समारोह स्थल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ सैक्टर-12 हेलीपैड ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और कार्यक्रम स्थल सहित वीवीआइपी रूट को चेक किया। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी-अपनी तैयारियां पूरी रखें। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि का स्वागत करने, राष्ट्रीय ध्वज फहराने की व्यवस्था, वीवीआईपी, वीआईपी स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों और समाज सेवी संस्थाओं के सम्मानित होने वाले प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों, परेड की टुकडिय़ों की रिहर्सल तथा मैन स्टेज की व्यवस्था, माईक सर्विस, प्रैस गैलरी, बिजली, पानी, साफ -सफाई, रंगोली सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा किया।
इस मौके पर एसडीएम परमजीत चहल, सीईओ जिला परिषद सुमन भांकर, सीटीएम अमित मान, जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।


Related posts

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेसी-भाजपाई एक धागे में बंधे, जानिए कैसे!

Metro Plus

रोटरी क्लब और पाईनवुड इंटरनेशनल के सौजन्य से स्कूली बच्चों ने किया रामायण मंचन

Metro Plus

NSUI ने साईकिल यात्रा निकाल मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

Metro Plus