Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भाजपा ही एकमात्र ऐसी सरकार है जो वादा करती और उसे पूरा करती है: राजेश नागर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 23 जनवरी:
तिगांव विधान सभा क्षेत्र की बसंतपुर कॉलोनी और शिव एनक्लेव में विधायक राजेश नागर ने लाखों की लागत से बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य की शुरूआत बुजुर्ग के हाथों से नारियल फुड़वा कर की।
इस अवसर विधायक राजेश नागर ने कहा कि उनके तिगांव विधानसभा क्षेत्र की सभी कॉलोनियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है। जिसके लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सभी कॉलोनियों को नियमित कर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी सरकार है जो वादा करती है उसे पूरा करती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी कच्ची कॉलोनियों को वैध करने का जो वादा किया था उसे हाल ही में पूरा कर दिया है। जिससे कॉलोनियों में विकास कार्य बिना रूकावट के तेजी से पूरे होने शुरू हो गए हैं।
इस मौके पर मौजूद कॉलोनी वासियों ने विधायक राजेश नागर का ढोल बजाकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया और सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए विधायक का धन्यवाद किया। लोगों ने सड़क बनने की खुशी में लड्डू भी बांटे।
इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने बताया कि बसंतपुर कॉलोनी के ब्लॉक सी और शिव एनक्लेव में आज सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है जिससे लोगों को बहुत राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि मनोहर लाल के आशीर्वाद से विकास कार्य तेजी से जारी हैं। पूरी विधानसभा में कहीं न कहीं विकास कार्य जारी हैं। जिनका लाभ भी लोगों को मिल रहा है। वहीं सरकारी योजनाओं का लाभ भी जनता को बिना भेदभाव के प्राप्त हो रहा है। हमारी सरकार हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। हमारा ध्येय सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास जीतना है।
इस अवसर पूर्व पार्षद राजेश तंवर, लोकेश बैंसला, अमन नागर, दयानंद नागर, सुभाष गर्ग, शीशराम अवाना, ठाकुर बृजेश सिंह, उत्कर्ष गर्ग, कुलदीप गुप्ता, प्रदीप त्रिपाठी, लाल मिश्रा, साहू प्रधान, जगेश खटाना, प्रीतम सिंह, बाबा जागीर सिंह, बंता सिंह, बलेश्वर, अजय अवाना, बसुदेव भारद्वाज, प्रदीप नागर, करतार बिधूड़ी, बीडीसी मैंबर सुमेश गौड़, राव बिरेंद्र यादव आदि मौजूद थे।


Related posts

NHPC ने जिला प्रशासन को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान हेतु CSR के तहत तिरंगे झंडे भेंट किए।

Metro Plus

JE विवाद: MCF के HCS अधिकारी पर लग रहे हैं 10 लाख लेने के आरोप!

Metro Plus

सप्लाई चेन मैनेजमेंट वर्तमान समय में है आवश्यक: जेपी मल्होत्रा

Metro Plus