Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 30 जनवरी: राशन डिपो होल्डर्स की कालाबाजारी रोकने के लिए CM फ्लाइंग की छापेमारी लगातार जारी है। इस क्रम में आज भी CM फ्लाइंग ने हितकारी झुग्गी में राशन डिपो पर छापा मारा जहां रेडिंग टीम को उनके स्टॉक 6 हजार किलो से अधिक अनाज कम मिला।
CM फ्लाइंग के DSP राजेश चेची ने बताया कि बल्लबगढ़ की हितकारी झुग्गियों/राजीव काॅलोनी में सरकारी राशन डिपोधारक द्वारा राशन को कार्ड धारकों को वितरित ना करके कालाबाजारी करने की सूचना उन्हें मिली थी। सूचना के आधार पर CM फ्लाइंग के इंस्पेक्टर जगदीश व सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार द्वारा फ़ूड सप्लाई विभाग के सब इंस्पेक्टर उदय सिंह व स्थानीय पुलिस के साथ टीम ने श्रीमती गीता देवी और राजकुमारी के राशन डिपो को चैक किया।
DSP राजेश चेची के मुताबिक दोनों राशन डिपो गीता देवी व राजकुमारी के नाम पर अलाट होने पाये गये।
फ़ूड सप्लाई विभाग द्वारा इन दोनों राशन डिपों की राशन सप्लाई बंद करने के कारण सुमित यादव डिपो धारक जवाहर काॅलोनी के साथ ये डिपो अटैच किये हुए थे।
फ़ूड सप्लाई विभाग के सब इंस्पेक्टर उदय सिंह द्वारा इस राशन डिपो का फिजिकल इंस्पेक्शन करने व आनलाईन राशन का मिलान करने पर यहां बाजरा 1371 किलो व गेंहू 4 हजार 699 किलो रिकार्ड के मुताबिक कम पाया गया। इस बारे में डिपो होल्डर्स द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
जिसके चलते इस मामले में प्रथम दृष्टया सरकारी राशन की कालाबाजारी की जानी पाई गई। इस संबंध में फ़ूड सप्लाई विभाग के सब इंस्पेक्टर उदय सिंह की शिकायत पर पुलिस थाना मुजेसर में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले भी CM फ्लाइंग ने बल्लबगढ़ में गरीबों तक सस्ता राशन ना मिलने की शिकायतों के मद्देनजर मात्र 3 दिन पहले 27 जनवरी को ही बल्लबगढ़ के कुम्हारवाडा में सरकारी राशन डिपोधारक नेहा के राशन डिपो को चैक किया था।
इस चेकिंग में भी आनलाईन राशन का मिलान करने पर बाजरा 4900 किलो, गेंहू 3890 किलो व चीनी 90 किलो रिकार्ड के मुताबिक कम पाई गई थी। इस बारे में भी राशन डिपो होल्डर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया था।