Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

36वें सूरजकुंड मेले का शुभारंभ करेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़: डीसी विक्रम सिंह

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 30 जनवरी:
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि 3 फरवरी को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ 36वें सूरजकुंड शिल्प मेले का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी डीसी विक्रम सिंह ने अधिकारियों का साथ मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए टूरिज्म व प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दे रहे थे।
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि सूरजकुंड मेले में जिस भी अधिकारी को जो दायित्व सौंपा गया उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। साथ उस कार्य को निर्धारित समय अवधि पर ही पूरा करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा वीवीआईपी, वीआईपी विजिटर, एंबेसडर सहित विभिन्न विभागों के महानिदेशक एसीएस तथा अन्य अधिकारियों के मेले में आने के लिए नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति सुनिश्चित करें। 36 वें सुरजकुंड शिल्प मेले में कजाकस्तान, चीन, किर्गिस्तान, रूस, तजाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, मैगनोलिया, ईरान, तुकी, दक्षिण अरब, श्रीलंका, नेपाल, आर्मेनिया, कंबोडिया, मियांबार, संयुक्त अरब अमीरात, मालदीव सहित 40 देशों ने सहमति प्रदान की है। वहीं विदेशी प्रतिभागियों की कुल संख्या 251 आने की उम्मीद है। इनमें शिल्प 101 संस्कृति 141, खाना 3, आधिकारिक 6 एससीओ और शेष विश्व के कुल 40 देशों ने पुष्टि की है।
बैठक में सीईओ जिला परिषद सुमन भान्खड़, एसडीएम परमजीत चहल, एसडीएम त्रिलोकचंद, एसडीएम पंकज सेतिया, सीटीएम अमित मान, एचएसवीपी के एडमिस्ट्रेटर अमित कुमार सहित टूरिज्म विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Related posts

Metro Hospital Special on Health Day-2019

Metro Plus

….जब कैलाश बैसला बोले, वार्ड में नही रहने दूंगा एक भी समस्या!

Metro Plus

फरीदाबाद मॉर्निंग हेल्थ क्लब और DC जितेंद्र यादव ने दिन की शुरूआत की SOS CCI के बच्चों के साथ हैंडबॉल खेलकर।

Metro Plus