Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मशहूर पंजाबी पॉप सिंगर मिक्का सिंह के लाईव शो में हुई राजनेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों की भी जमकर फजीहत!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की स्पेशल रिपोर्ट।
सूरजकुंड, 9 फरवरी:
बीती देर शाम मशहूर पंजाबी पॉप सिंगर एवं रेपर मिक्का सिंह के लाईव शो को परिवार सहित देखने पहुंचे विधायकों, प्रदेशभर के वरिष्ठ आईएएस व एसचीएस अधिकारियों व जजों की फजीहत करने में सूरजकुंड मेला प्रशासन ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। आलम यह था कि उपरोक्त अपने व अपने परिजनों के बैठने के लिए सीट ढुंढते नजर आए। वहीं जिले के एक आला प्रशासनिक अधिकारी की धर्मपत्नी को भी चौपाल के एंट्री गेट पर रोक दिया गया जबकि उस समय उनके साथ सरकारी गनमैन भी था। मेला प्रशासन द्वारा कोई निर्धारित व उचित सीटिंग प्लॉन ना होने के चलते ये सारी अव्यवस्था हुई जिसमें पुलिस का भी रोल रहा।
मुख्यमंत्री के प्रोग्राम के चलते इस 36वें सूरजकुंड अंर्तराष्ट्रीय क्राफ्ट्स मेले में बीती शाम मशहूर पंजाबी पॉप सिंगर रेपर मिक्का सिंह के लाईव शो को लेकर मेन चौपाल पर वीआईपी गैलरी में सीटिंग को लेकर जमकर अव्यवस्था देखने को मिली। अव्यवस्था का आलम यह था कि जहां मेला प्रशासन द्वारा तीन-तीन विधायकों को दूसरी दीर्घा/लाईन में बैठा दिया गया, वहीं प्रदेशभर के वरिष्ठ IAS व HCS अधिकारियों सहित सीनियर जज भी बैठने के लिए जगह/सीट ढुंढते नजर आ रहे थे जोकि मेले में प्रशासन के बुलावे पर अपने परिवार सहित मिक्का सिंह को शो देखने आए हुए थे।
देखने लायक नजारा तो तब था जब मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जब चौपाल पर पहुंचे तो बडख़ल की स्थानीय विधायक सीमा त्रिखा, तिगांव से विधायक राजेश नागर और फरीदाबाद विधानसभा से विधायक नरेन्द्र गुप्ता को दूसरी दीर्घा/लाईन में बैठा देखकर वो भी उनके साथ वहीं बैठ गए। इस पर टूरिज्म अधिकारियों और मेला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और जैसे-तैसे करके उन्होंने उनको मनाकर पहली लाईन में उसी सीट के बराबर वाली सीट पर बैठाया गया जहां मुख्यमंत्री को बैठना था। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी तभी पहली पंक्ति में बैठने को राजी हुए जब पीछे लाईन में बैठे तीनों विधायकों को भी पहली पंक्ति में बैठाया गया।
यहीं नहीं, मेला प्रशासन के अधिकारी जिनमें पुलिस अधिकारी भी शामिल थे, बार-बार सीटों में पर बैठे अधिकारियों को उठाकर उनकी सीट बदलवाते नजर आए जिससे उनकी वहां फजीहत होती दिखी।
सीमा त्रिखा को ही नहीं बुलाया:-
मुख्यमंत्री जब मशहूर पंजाबी पॉप सिंगर एवं रेपर मिक्का सिंह के लाईव शो का उद्घाटन करने के लिए स्टेज पर दीप प्रज्जवलित करने गए तो वहां मेला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के अलावा हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा को तो दीप प्रज्जवलन के लिए बुला लिया लेकिन बडख़ल विधायक सीमा त्रिखा को नहीं बुलाया जिनके विधानसभा क्षेत्र में ये 36वां सूरजकुंड अंर्तराष्ट्रीय क्राफ्ट्स मेला लग रहा है जिसमें मिक्का सिंह शो हुआ। इससे सीमा त्रिखा में भी मेला आयोजकों के प्रति नाराजगी देखने को मिली।
मेला आयोजकों को गाली देते नजर आए प्रशंसक:-
मशहूर पंजाबी पॉप सिंगर एवं रेपर मिक्का सिंह का लाईव शो देखने पहुंचे उनके फेनस/प्रशंसक खासकर जो टिकट खरीदकर मेले में पहुंचे थे, में मेला प्रशासन व पुलिस के प्रति जमकर गुस्सा देखने को मिला। टिकट खरीदकर मेले में आए लोगों को पुलिस ने चौपाल तक पहुंचने ही नहीं दिया, जिसके चलते वे महंगी-मंहगी टिकट खरीदने के बावजूद मेला परिसर में लगी स्क्रीनों पर ही इस लाईव शो को देखते और मेला प्रशासन व पुलिस को गालियां देते व कोसते नजर आए। इनका कहना था कि जब टिकट खरीदने के बावजूद उन्हें चौपाल तक जाने ही नहीं देना था तो फिर टिकट बेचे ही क्यों गए थे। इनका कहना था कि जब मिक्का सिंह के इस शो को वीआईपी लोगों के लिए ही चौपाल को चारों तरफ से बंद करके रखना था तो फिर इस लाईव शो को चौपाल की बजाए होटल राजहंस में ही पूल साईड पर रखवा लेते जहां ओर भी प्रोगाम हुए हैं। वहीं पुलिसकर्मी अपने चाहने व जानने वालों को बिना किसी टिकट और वीआईपी पास के चौपाल पर पिछले दरवाजे से एंट्री करवाते नजर आए।
स्टॉल वालों ने जब कोसा मेला प्रशासन को:-
मशहूर पंजाबी पॉप सिंगर रेपर मिक्का सिंह के लाईव शो को देखने के लिए आने वाले मुख्यमंत्री के प्रोग्राम के चलते इस 36वें सूरजकुंड अंर्तराष्ट्रीय क्राफ्ट्स मेले में सुरक्षा व्यवस्था के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा चौपाल के चारों तरफ बैरिकेटिंग कर दी गई थी। इसके चलते शिल्पियों के चौपाल के आसपास वाले स्टॉल भी बंद करा दिए गए थे। इस कारण शिल्पियों में पुलिस के प्रति काफी नाराजगी देखने को मिली। इनका कहना था कि एक तो वैसे ही मेले में भीड़ ना होने के चलते दुकानदारी नहीं हैं, रही-सही कसर मेला प्रशासन और पुलिस ने उनके स्टॉल को दुकानदारी के समय बंद करवाकर पूरा कर दिया।
बता दें कि इससे पहले इस सूरजकुंड क्राफ्ट्स मेले की ख्याति को देश-विदेश में मशहूर कर उसे अंर्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने वाली मीडिया की भी सोमवार को चौपाल पर हुए हरियाणवी डांसर प्रांजल दहिया के शो में हुई फजीहत किसी से छिपी नहीं हैं।


Related posts

नेता रणबीर चंदीला ने चौ. महेन्द्र प्रताप के चुनाव को बताया जन-भावनाओं का चुनाव, कांग्रेस में हुए शामिल।

Metro Plus

Ten Years of Excellence, Modern DPS Scales Greater Heights

Metro Plus

डेगूं, वायरल और मलेरिया बुखार से बचाने के लिए देखिए जिला प्रशासन क्या-क्या कार्यवाही कर रहा है?

Metro Plus