Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

शहर की सड़को पर क्यों उतरी फरीदाबाद पुलिस? देखें!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 17 फरवरी:
डीजीपी हरियाणा के आदेशानुसार व पुलिस डीसीपी मुख्याल नीतीश अग्रवाल के दिशा-निर्देश के तहत कार्यवाही करते हुए थाना सैक्टर-7 प्रभारी ने अपने इलाके में आने वाली पुलिस चौकियों के इचार्ज के साथ आज इलाके में लोगों कि समस्या को सुनकर उनका समाधान करने के लिए लोगों के बीच उतरे।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज लोगों तक पुलिस की पहुंच बनाने को लेकर थाना सैक्टर-7 प्रभारी नवीन कुमार, चौकी सैक्टर-11 प्रभारी प्रदीप कुमार, चौकी सैक्टर-8 प्रभारी राजेश कुमार, चौकी सैक्टर-3 प्रभारी सीमा रानी व पुलिस टीम ने शहर की सड़कों पर पैदल गस्त की। थाना सैक्टर-7 एरिया सैक्टर 7-10 मार्किट, बाटा मोड, रामनगर बस्ती व थाना एरिया के रिहासी इलाके में पैदल गस्त कर जगह-जगह रूककर लोगों की समस्याएं पूछी। लोगों ने सैक्टर 7-10 के चौक पर जाम की समस्या बताई। पुलिस अधिकारियों ने प्लान बनाकर मार्किट को जाम मुक्त करने का आश्वासन दिया। पुलिस अधिकारियों ने शहरवासियों को सुरक्षा के प्रति भी आश्वस्त किया। साथ ही लोगों ने रिहासी एरिया में लोगों ने शराबी लोगों से परेशानी बताई। जिसके लिए लोगों को आश्वासन दिया गया कि इलाके में पुलिस टीम लगातार गस्त करेगी। अगर किसी ने लोगों की शांति भंग की तो सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अगर किसी को कोई भी समस्या है तो आप पुलिस हेल्पलाईन नंबर-112 पर और थाना सैक्टर-7 के फोन नंबर 0129-2241784 पर सहायता के लिए सम्पर्क करे।


Related posts

कर्मचारियों ने किया अपने शोषण को लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Metro Plus

मॉर्डन बी.पी. स्कूल की छात्रा नितिका गौतम ने मेहंदी प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान: सोलो गान में डायनेस्टी इंटरनेशनल को मिला दूसरा स्थान

Metro Plus

पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने पत्रकारों के साथ मनाया दिवाली मिलन समारोह

Metro Plus