Metro Plus News
फरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

एनएसएस दिवस पर राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया

सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 24 सितंबर:
राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों ने प्रार्चाया संदेश सोलंकी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर जूनियर रैडक्रास तथा सैंट जान एम्बुलेंस बिग्रेड के सहयोग से विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया। विद्यालय की प्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी व अंग्रेजी प्रवक्ता रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल उर्देश्य मुझ को नही आप को राष्ट्रीय सेवा योजना का बैज अर्थात प्रतीक चिन्ह उड़ीसा के कोणार्क सूर्य मन्दिर के रथ का चक्र है इस रथ के 24 पहिए सम्पूर्ण दिन के 24 घन्टों का प्रतिनिधित्व करते है। प्रत्येक पहिए की 8 तीलियां 8 प्रहर दर्शाती है वह हर छात्र जो इस प्रतीक चिन्ह अर्थात बैज को धारण करता है उसे यह बैज याद दिलाता है कि वह राष्ट्र सेवा के लिए दिन रात अर्थात 24 घन्टे यानि आठों पहर तत्पर रहे।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारियों रविन्द्र कुमार मनचन्दा तथा रुप किशोर शर्मा ने छात्रों के साथ विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया तथा विद्यालय के पार्को की सफाई की सारा कूडा-करकट बडे डस्टबिन में डलवाया। उन्होंने छात्रों को स्वच्छता अभियान के माध्यम से प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत निर्माण के सपने को साकार करने व निरन्तर अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ -सुथरा रखने तथा अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करने के लिए प्रेरित किया।
प्रार्चाया संदेश सोलंकी ने बताया कि वर्तमान में 200 विश्वविद्यालय तथा 26 लाख विद्यार्थी राष्ट्रीय सेवा योजना से जुडें हुए हैं। छात्रों को इस योजना के अन्र्तगत राष्ट्रीय सेवा के कार्यो जैसे स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, रक्त दान आदि से जुडऩे की प्रेरणा मिलती है। राजेश गुप्ता, अशोक त्यागी, डा० बिजेन्द्र सिंह कसाना, रविन्द्र कुमार मनचन्दा, रुप किशोर शर्मा ,डा० रुद्र दत्त शर्मा, स्टाफ सचिव उद्यबीर सिंह गिल ने छात्रों को स्वच्छ भारत निर्माण के प्रचार एंवम प्रसार के लिए एंवम विशेष रुप से अधिक-अधिक लोगों को जागरुक करने के लिए प्रयास करने के लिए आग्रह किया। DSCN3317


Related posts

भूपेन्द्र हुड्डा ने दिल्ली के दामाद की सेवा के लिए गरीबों को लूटने का काम किया

Metro Plus

शारदा राठौर के नेतृत्व में लघु सचिवालय महिलाओं ने किया जोरदार प्रदर्शन

Metro Plus

ग्राम सचिवालय में ग्रामीणों को सभी सुविधाएं मिलेंगी: देवेंद्र चौधरी

Metro Plus