Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में जादूगर सीपी यादव ने दिखाए जादूई करिश्मे

जस्प्रीत कौर
फरीदाबाद, 5 अक्तूबर:
द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल सैक्टर-23 में आयोजित जादूई शौ में जादूगर सम्राट सीपी यादव के जादूई कारनामों ने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल सैक्टर-56 कबुलपूर के छात्रों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। इस जादूई शौ में विद्यालय के मुख्य प्रबंध निदेशक नवीन चौधरी एवं हर्ष चौधरी, निदेशक एस कुमार, प्रधानाचार्या लक्ष्मी बोथरा तथा समस्त अध्यापकगण भी मौजूद थे।
इस अवसर पर जादूगर सम्राट सीपी यादव ने विभिन्न जादूई करिश्मे दिखाकर सबको अंचभित कर दिया। जादूगर ने सभी कारनामे इतनी सफाई से दिखाए कि कोई भी उनकी कला को समझ नहीं सका, लेकिन छात्रों के चेहरे हर्ष मिश्रित मुस्कान से खिल उठे। जादूगर सीपी यादव के रोमांचक कार्यक्रमों को देखकर विद्यालय प्रांगण तालियों से गूंज उठा। अपने जादूई कारनामों से उन्होंने छात्रों को जल ही जीवन है, बेटी बचाओ तथा स्वच्छता का संदेश भी दिया। छात्र जादूगर सम्राट सीपी यादव से मिलकर बहुत ही उत्साहित दिखाई दिए कुछ छात्रों ने उनके आटोग्राफ भी लिए तथा उनके साथ फोटोग्राफ भी खिंचवाएं।
विद्यालय के मुख्य प्रबंध निदेशक नवीन चौधरी ने जादूगर सम्राट डा० सीपी यादव का धन्यवाद करते हुए कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति तनावग्रस्त रहता है। ऐसे में किसी को हंसाना सबसे मुश्किल काम है। लेकिन अपने कारनामों से सीपी यादव बहुत ही सरलता से करते हैं। विद्यालय में मौजूद छात्र-छात्राएं तथा अध्यापकगण ने इस रोमांचक कार्यक्रम का भरपूर आनन्द लिया। IMG-20151003-WA0062

IMG-20151003-WA0056

IMG-20151003-WA0058

IMG-20151003-WA0059

IMG-20151003-WA0060

IMG-20151003-WA0061


Related posts

देश-विदेश में उच्च शिक्षा पाने से कोई छात्रा वंचित ना रहे, देखिए इसके लिए शासन-प्रशासन क्या कर रहा है?

Metro Plus

शहीदों के त्याग और बलिदान के बाद भारत देश स्वतंत्र हुआ था: नवीन चौधरी

Metro Plus

50 हजार से ज्यादा नगदी लेकर सफर करा तो होगी कार्यवाही! जानें क्यों?

Metro Plus