Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को मंच देने की सोच है सांसद खेल महोत्सव: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 10 मार्च:
सांसद खेल महोत्सव-टू का रंगारंग आगाज हुआ। सैक्टर-12 स्थित खेल परिसर में केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सांसद खेल महोत्सव-टू का विधिवत शुभारंभ किया। सांसद खेल महोत्सव-टू में जूनियर और सीनियर विंग के लड़के व लड़कियों के वर्ग के लगभग छ: हजार खिलाड़ी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।
इस अवसर पर 15 सौ मीटर की दौड़ भी आयोजित की गई। इसमें प्रथम स्थान पर यशवीर, दूसरे स्थान पर चीकू व तीसरे स्थान शिखर रहे। विजेता खिलाडिय़ों को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 5100/-, 3100/-, व 2100/-रूपये की नकद धनराशि से पुरस्कृत किया। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और अन्य अतिथियों को भी शाल ओढाकर और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सर्कल कब्बड्डी के गांव मच्छगर और अलीपुर के खिलाडियों का परिचय लेकर उनकी हौसला अफजाई भी की। वहीं नैशनल कब्बड्डी की जूनियर विंग की करमल कोनवैक्ट स्कूल सैक्टर-7 व केएम कोनवैक्ट स्कूल जीवन नगर शेरखान चौंक की लड़कियों का परिचय लेकर उनका मैच देखकर हौसला अफजाई भी की।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उपस्थित सभी खिलाडिय़ों का स्वागत करके उन्हें बधाई दी और कहा कि संसद खेल महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस सोच का परिणाम है, जिसमें वे चाहते हैं कि छिपी हुई खेल प्रतिभाएं आगे आएं और राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों के भागीदार बनें। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में सर्वोपरि खेल निति की बदौलत ही देश में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ओलम्पिक खेलों के गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और ब्रोन्ज मेडल आधे से ज्यादा हरियाणा के खिलाड़ी जीत कर ला रहे हैं। हरियाणा सरकार गोल्ड मेडल विजेता को चार करोड़ रूपये की नकद धनराशि, सिल्वर मेडल विजेता को तीन करोड़ रूपये की नकद धनराशि और ब्रोन्ज मेडल विजेता को दो करोड़ रूपये की नकद धनराशि ईनाम स्वरूप प्रदान की जाती है। जोकि भारत देश मे सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि यह सांसद खेल महोत्सव टू जिला फरीदाबाद और पलवल में खेल प्रतिभाओं को सकारात्मक संदेश देगी। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 10 से 12 मार्च तक फरीदाबाद के विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि खेल महोत्सव को इस बार भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है और पिछले सालों की अपेक्षा दोगुने खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार खेलों की संख्या 13 कर दी गई है और इनमें प्रतियोगिताएं भी बढ़ा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 10 से 12 मार्च तक आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव टू में 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 1500 मीटर, 5000 मीटर, लोंग जंप, ट्रिपल जंप, हाई जंप, रिले रेस 4 गुणा 100 व 4 गुणा 400 मीटर शामिल हैं। वहीं थ्रो में शॉट पुट व जैवलिन थ्रो की प्रतियोगिता रहेगी। इसके अलावा फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, खो-खो, कबड्डी नेशनल, कबड्डी सर्कल, बैडमिंटन, रस्साकस्सी, पैरा बैडमिंटन, बॉक्सिंग, कुश्ती, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, हॉकी, टग ऑफ वार, एथलेटिक्स में 13 इवेंट है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पृथला के विधायक नयन पाल रावत, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, कृभको के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी, एडीसी अपराजिता, सीईओ जिला परिषद पलवल अमित कुमार, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बङख़ल पंकज सेतिया, जितेन्द्र गहलोत, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, सीटीएम फरीदाबाद अमित मान, सीटीएम पलवल धवीजा, खेल विभाग के उपनिदेशक गिरीराज, जिला खेल अधिकारी फरीदाबाद देवेन्द्र गुलिया, जिला खेल अधिकारी पलवल सुरेन्द्र हुड्डा, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी और फरीदाबाद जिला की विभिन्न उद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।



Related posts

DLF Industries Association honours Rotary District Governor

Metro Plus

सोशल मीडिया सैल-DIPRO कार्यालय को मिले सम्मान से बढ़ा जिले का गौरव!

Metro Plus

ब्रह्माकुमारीज भाई-बहनों ने विश्व शान्ति के लिए किया योग, ब्रह्माकुमारी केंद्र का 45वां वार्षिक समारोह संपन्न

Metro Plus