Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

चिन्हित अपराध के तहत पुलिस विभाग मामलों की गहनता से जांच कर रिपोर्ट तैयार करें: ADC अपराजिता

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 13 नवंबर:
अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने कहा कि चिन्हित अपराध के तहत आने वाले मामलों की जांच पुलिस विभाग पूरी गहनता से कर रिपोर्ट तैयार करें। ऐसे मामलों की जांच संबंधित पूरी प्रक्रिया की रिपोर्ट बारे उपायुक्त कार्यालय को अवश्य अवगत करवाया जाए। ये निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में आयोजित चिन्हित अपराध योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। बैठक में केसों से संबंधित बचाव साक्ष्य और तकनीकी कानूनी पहलुओं के बारे में विचार विमर्श किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिह्नित अपराध में कोर्ट में जाने से पहले अच्छी तरह जांच कर सनसनीखेज मामलों की रिपोर्ट बनाएं और की गई कार्यवाही बारे उन्हें अवगत करवाया जाए। उन्होंने कहा कि पोक्सो एक्ट 302, 307, 395, 376, 354, 304 बी, एनडीपीएस कमर्शियल, एमटीपी, पीसी एक्ट करप्शन मामले ये सभी चिह्नित अपराध के तहत आते हैं। ऐसे मामलों में गहनता से जांच कर केस अदालत में पेश किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी कोर्ट में केस की मजबूती न होने के कारण बचकर नहीं निकलना चाहिए। कोर्ट में पेशी से पूर्व साक्ष्यों और तथ्यों की मजबूती सुनिश्चित की जाए।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त ने पुलिस को निर्देश दिए कि कोई मामला अगर आता है तो उस पर निष्पक्ष रूप से जांच की जाए, जांच के हर पहलू को बारिकी से परखा जाए। उन्होंने सनसनीखेज अपराधों पर भी समीक्षा की और पुलिस विभाग के अधिकारी से कहा कि ऐसे केसों को भी चिन्हित अपराध के तहत लिए जाए और मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और केस दर्ज करना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में जिला न्यायवादी सत्येंद, जेल अधीक्षक जय किशन छिल्लर, एसीपी सत्यपाल यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।


Related posts

अवैध कॉलोनियों पर से हटी तोडफ़ोड़ की तलवार! जानें कैसे?

Metro Plus

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल Indian Excellence in Education Award से नवाजा गया

Metro Plus

मोदी की सरकार शहर में जल संकट से निपटने में पूरी तरह नाकाम: बलजीत कौशिक

Metro Plus