Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

पीएसीएस के कंप्यूटरीकरण के बाद किसानों को लोन प्राप्त करने में कैसे होगी आसानी? देखें!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 14 मार्च:
जिला उपयुक्त व जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने लघु सचिवालय में डीएलआईएमसी की दूसरी बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने जिले के एक प्राईमरी एग्रीकल्चर क्रेडिट सोसाइटीज खेरी कलां के कंप्यूटरीकरण की एसएलआईएमसी को सिफारिश की और बाकी बचे पीएसीएस का भी जल्द से जल्द कंप्यूटरीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पीएसीएस के कंप्यूटरीकरण के बाद किसानों को लोन प्राप्त करने में आसानी होगी और एक क्लिक में ही कंप्यूटर पर पैक्स के एक-एक डाटा से हो सकेंगे रूबरू कंप्यूटरीकरण होने से काम में आएगी पारदर्शिता।
फरीदाबाद केंद्रीय सहकारी बैंक के महाप्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि जिले में 7 पीएसीएस का कंप्यूटरीकरण होना है जिनमें से तीन पीएसीएस के लिए परचेज प्रपोजल भेज दिया गया और 4 का ऑडिट होना बाकी है। उन्होंने बताया कि पीएसीएस के कंप्यूटरीकरण के बाद किसानों को लोन प्राप्त करने में आसानी होगी और एक क्लिक में ही कंप्यूटर पर पैक्स के एक-एक डाटा से हो सकेंगे रूबरू कंप्यूटरीकरण होने से काम में आएगी पारदर्शिता। इसको लेकर प्रस्तावित पैक्स कंप्यूटरीकरण योजना के तहत नाबार्ड का भी समन्वय है और पैक्सों को नाबार्ड से भी फंडिंग मिलती है।
इस बैठक में सहकारी बैंक फरीदाबाद के महा-प्रबंधक सुनील कुमार, सहकारी समितियों के सहायक रजिस्ट्रार राम कुमार, नाबार्ड के क्लस्टर अफसर मयंक प्रताप सिंह, नोडल ऑफिसर जितेंद्र कुमार मौजूद रहे।


Related posts

जिले के नए DC समीरपाल सरो के सम्मान में डीआईपीआरओ ने पढ़े कसीदे

Metro Plus

आलोक मित्तल ने थैलेसीमियाग्रस्त बच्चों के साथ डांस कर उनके चेहरे पर खुशी लाने का काम किया।

Metro Plus

पंकज जैन अजरौंदा मंडल युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष नियुक्त हुए

Metro Plus