Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 16 मार्च: जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि 15 मार्च से आगामी 14 जून तक निवासियों के लिए उनके आधार कार्ड में पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के ऑनलाइन अपडेशन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि जिन निवासियों ने पिछले 8-10 वर्षों में अपने आधार को अपडेट नहीं किया है, उन्हें अपनी पहचान का प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेजों को अपलोड करना आवश्यक है। आधार सेवा केंद्र पर 50 रूपये का भुगतान करके इस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है। हालांकि निवासियों के लिए काफी राहत की बात यह है कि यूआईडीएआई ने 3 महीने की सीमित अवधि के लिए ऑनलाइन आधार दस्तावेज अपडेट सेवा के लिए शुल्क माफ कर दिया है। आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ माई-आधार पोर्टल (myaadhaar.uidai.gov.in) और एमआधार ऐप के माध्यम से लिया जा सकता है। जहां पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची भी उपलब्ध है।
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने निवासियों से इस नि:शुल्क सेवा का लाभ उठाने और अपने आधार को अपडेट रखने की अपील की। साथ ही निवासियों को सलाह दी कि वे ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट रखें।