Metro Plus News
Uncategorizedफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

बिजली निगम कर रहा है उपभोक्ताओं का बिल सरचार्ज माफ! जानें कैसे?

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 18 मार्च:
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना का लाभ उपभोक्ताओं को बिजली वितरण निगम द्वारा निरंतर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिजली निगम द्वारा बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना 31 मार्च 2023 तक बढ़ा दी है। अनेकों बिजली उपभोक्ता अभी भी अपने बकाया बिलों का भुगतान करना चाहते हैं, उन्हें यह अवसर दिया जा रहा है। बकायादार उपभोक्ता 31 मार्च से पहले इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं।
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि इस योजना का लाभ सभी कनेक्टेड और डिस्कनेक्टेड, शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के निजी, कृषि और सरकारी, नगर पालिका, ग्राम पंचायत आदि के उपभोक्ताओं को मिलेगा। जिनका बिल 31 दिसंबर 2021 तक बकाया था तथा अब तक भी बिल बकाया है। उनके बकाया बिल राशि के एकमुश्त भुगतान पर 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी उपभोक्ताओं को दी जा रही है।
जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए थे, वे सभी उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा कर अपने कनेक्शन ले सकते हैं। बकायादार उपभोक्ता अपने बिजली बिल की मूल राशि का एक हिस्सा जमा करके अपना कटा हुआ बिजली कनेक्शन जुड़वा सकते हैं। शेष राशि को लगातार 6 किस्तों में मूल भुगतान के साथ-साथ वर्तमान बिल का भी भुगतान करना होगा। यह योजना शहरी एवं ग्रामीण सभी व्यक्तिगत घरेलू और कृषि श्रेणियों के उपभोक्ताओं के लिए भी लागू होगी।
केस वापिस लेकर उपभोक्ता उठा सकते हैं लाभ:-
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के बिल विवाद के मामले किसी भी न्यायिक फोरम में चल रहे हैं, वे इसी समय अपना मामला वापिस लेकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। केस वापिस लेने की स्थिति में उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सकता है। यह सुनहरी अवसर है और ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता इसका लाभ उठायें। बिजली बिल के बकायेदार उपभोक्ता 31 मार्च 2023 से पहले इस सरचार्ज माफी योजना का लाभ उठा सकते हैं। उपभोक्ता अपने बिल के विवाद को निपटाने के लिए बिजली निगम के संबंधित उपमंडल कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।


Related posts

आशा ज्योति विद्यापीठ के खुलने से क्षेत्र में शिक्षा का स्तर उठेगा: चौ० रणधीर सिंह

Metro Plus

Manav Rachna में अभिनेता यशपाल शर्मा ने अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म दादा लखमी का प्रचार किया

Metro Plus

बहुजन समाज को अपनी दुर्दशा का आत्ममंथन करना होगा लक्ष्य

Metro Plus