Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

आज के युवाओं को सरदार भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए: भारत भूषण

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 24 मार्च:
सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था ने अपने कार्यालय सैक्टर-2 पर शहीदी दिवस पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर सभी ने मिलकर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दे उन्हें नमन किया।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्रधान संत सिंह हुड्डा ने इस अवसर पर कहा कि आजादी के क्रांतिदूत अमर शहीद शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीदी दिवस पर मेरा शत-शत नमन। मां भारती के इन महान सपूतों का बलिदान देश की हर पीढ़ी के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बना रहेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी भारत भूषण शर्मा चेयरमैन कुंदन ग्रीन वैली स्कूल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में खुद को देश की वेदी पर चढ़ाने वाले यह नायक हमारे आदर्श है। इन तीनों वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए ही शहीदी दिवस मनाया जाता है। इन क्रांतिकारियों की शहादत को हमेशा पूरा देश याद करता रहेगा।
तीन परिंदे उड़े तो आसमान रो पड़ा, ये हंस रहे थे, मगर हिंदुस्तान रो पड़ा। यह सच्चे सपूत थे माता के अपना सुख-दुख सब भूल गए। माता की बेड़ी तोडऩे को हंसते-हंसते फांसी झूल गए। एक बार सांस लेना भूल जाना मगर क्रांतिकारियों का बलिदान दिवस मत भूल जाना। आज उन्हीं की बदौलत हम आजादी की सांस ले रहे हैं। भगत सिंह के जीवन से आज के युवाओं को प्रेरणा लेने की विशेष जरूरत है।
संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत ने इस अवसर पर कहा कि भगत सिंह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने इंकलाब जिंदाबाद का नारा दिया था।
इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि समाजसेवी भारत भूषण शर्मा, संस्था के प्रधान संत सिंह हुड्डा, संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत, संस्था के मुख्य सचिव देवी चरण वैष्णव, संस्था के कोषाध्यक्ष लोकेश शास्त्री, संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. प्रवेश लांबा, संस्था के उपाध्यक्ष पंडित ओम दत्त शास्त्री, सचिव सुनील शास्त्री, लक्की वर्मा, दीपक गोयल, बबलू छाबड़ा, सुनील चौधरी, सुंदर तेवतिया विशेष रूप से मौजूद थे।


Related posts

एयर इंडिया Air India के विमानों से उठता जा रहा है यात्रियों का विश्वास, लगातार हो रहे हैं हादसे!

Metro Plus

उद्योगपति अरुण बजाज के सौजन्य से श्रीमदभागवत महात्यम कथा शुरू हुई, आज कलश यात्रा निकली

Metro Plus

डॉ०भीम राव अम्बेडकर के कारवाँ को पीछे नहीं जाने देंगे,अपितु इसको आगे ही बढाएंगे

Metro Plus