Metro Plus News
फरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

शहर के लोग भुला नहीं पाएंगे DCP नीतीश अग्रवाल के कार्यों और कार्यकाल को, पुलिस कमिश्रर ने दी विदाई।

ट्रैफिक, साइबर अपराध व महिला सुरक्षा के लिए किए थे बेहतरीन कार्य।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 6 अप्रैल:
हम उन्हें भुला ना पाएंगे, वो हमें बहुत याद आएंगे। एक गाने की ये पंक्तियां DCP हेडक्वार्टर कम DCP ट्रैफिक नीतीश कुमार अग्रवाल पर एक IPS आईपीएस अधिकारी नीतीश कुमार अग्रवाल ने फरीदाबाद में बतौर DCP ट्रैफिक अपने कार्यकाल में जिस प्रकार से ACP ट्रैफिक विनोद कुमार के साथ मिलकर कार्य किए, वो अपने आप में मिसाल थे।
बता दें कि DCP नीतीश कुमार अग्रवाल और ACP ट्रैफिक विनोद कुमार दोनों ही मोर्निंग हेल्थ क्लब @ MHC से जुड़े हैं था इनका खेलों से भी विशेष लगाव है। अक्सर वो टाऊन पार्क में मोर्निंग हेल्थ क्लब के मेंबर्स के साथ इजी हेंडबॉल खेलने आते थे सामाजिक व धार्मिक कार्यां में भी बढ़-चढक़र हिस्सा लेते थे। जिला उपायुक्त रहे जितेन्द्र यादव का भी नीतीश अग्रवाल से विशेष प्रेेम रहा था।
बतौर DCP हेडक्वार्टर IPS नीतीश कुमार अग्रवाल का कार्यकाल शहर में बहुत ही बेहतरीन रहा और उन्होंने सामाजिक मुद्दों का समाधान करने के लिए भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए।
DCP नीतीश कुमार अग्रवाल ने नवंबर 2021 में फरीदाबाद में बतौर DCP मुख्यालय/हेडक्वार्टर के IPS नीतीश कुमार अग्रवाल कुशल नेतृत्व के धनी हैं। उनके मार्गदर्शन में फरीदाबाद की यातायात पुलिस ने पिछले मानसून में यातायात में फंसे लोगों की बहुत अधिक मदद की थी और DCP के प्रोत्साहन तथा मार्गदर्शन के बल पर ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से कहीं अधिक बढक़र आमDCP डीसीपी नीतीश कुमार अग्रवाल साइबर अपराध के नोडल अधिकारी भी रहे, जिन्होंने साइबर अपराधों में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए साइबर पुलिस का मार्गदर्शन किया। परिणामस्वरूप साइबर पुलिस ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस वर्ष के पहले 90 दिन में 52 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाने का कार्य किया है। साइबर पुलिस ने पिछले वर्ष से अब तक 19 हजार से अधिक साइबर मामलों का खुलासा किया है जिसमें इंडियन साइबर क्राइम को-आर्डिनेशन सेंटर का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
महिला सुरक्षा के संबंध में आईपीएस नीतीश कुमार अग्रवाल ने विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से फरीदाबाद में महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित आने वाली समस्याओं का पता लगाकर उनके समाधान की दिशा में अहम निर्णय लिए। महिला सुरक्षा के संबंध में डीसीपी के मार्गदर्शन में ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने आज पुलिस अधिकारियों की मीटिंग में DCP नीतीश कुमार अग्रवाल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर उन्हें अपनी यादों के फलस्वरूप फोटो का एक कालार्ज और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें गुरूग्राम में बतौर DCP ईस्ट के रूप में नई ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं देकर विदाई दी।


Related posts

सेवा पखवाड़ा के तौर पर मनाए जाने वाले प्रधानमंत्री जन्मोत्सव को लेकर ADC अपराजिता की मीटिंग में देखो क्या हुआ?

Metro Plus

सूरजकुंड मेले में होगा 15 दिन तक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन: सुमिता मिश्रा

Metro Plus

सब्जी मंडी में भरा गंदा पानी प्रशासन नहीं कर रहा सुनवाई

Metro Plus