Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

डॉ० भीमराव अम्बेडकर ने समाज को एक नई दिशा व दशा दी: भारत भूषण

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 14 अप्रैल:
सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के तत्वावधान में बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी भारत भूषण शर्मा का संस्था अध्यक्ष सन्तसिहं हुड्डा व महासचिव सुभाष गहलोत ने टीम के साथ पौधा भेंट कर अभिनंदन व स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी भारत भूषण शर्मा ने बाबा साहेब को माल्यार्पण कर अपने सम्बोधन में कहा कि बाबा साहेब ने समाज को एक नई दिशा व दशा दी है। उनके जीवन की संघर्ष व सफलता की कहानी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। संविधान निर्माण में उनकी अहम भूमिका अतुल्य है। बाबा साहेब हमेशा अमर रहेंगे। बाबा साहेब युगपुरूष व महापुरूष है। बाबा साहेब ने नारी सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अम्बेडकर समिति के महासचिव पूर्व मुख्याध्यापक प्रदीप सिंह ने कहा की बाबा साहेब बहुत ही दूरदर्शी सोच के महापुरूष थे। मानव अधिकार आंदोलन संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते है।
इस मौके पर संस्था के प्रधान संत सिंह हुड्डा ने कहा कि यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। बाबा साहेब हमेशा सभी के दिलों में जिंदा रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि समाजसेवी भारत भूषण शर्मा, जनहित सेवा संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहं हुड्डा, महासचिव सुभाष गहलोत, पुष्कर दयाल, अजय यादव, परवीन, अम्बेडकर समिति के महासचिव पूर्व मुख्याध्यापक प्रदीप सिंह, मास्टर समय सिंह, भारत शर्मा, पुरूषोत्तम, मोनू, अशोक कर्दम, मास्टर भगवानदास, धनराज कर्दम, दयाराम, लक्की वर्मा, ऋषिपाल, चरणसिंह अन्य विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने मिलकर माल्यार्पण किया और विशेष रूप से कार्यक्रम सहयोग किया।


Related posts

आरडब्लयूए पांच नंबर एम ब्लाक की 31 सदस्यीय टीम गठित

Metro Plus

फरीदाबाद में ट्रेनिंग ऑन व्हील परियोजना क्रियान्वित की जाएगी, 31.23 लाख रुपये का डीआईएफ का हिस्सा स्वीकृत: सुमिता मिश्रा

Metro Plus

बलजीत कौशिक व आनन्द कौशिक ने सैक्टर-9 में पौधरोपण करके मनाया 49वां जन्मदिन

Metro Plus