Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Manav Rachna में दाखिले और स्कॉलरशिप के लिए 23 अप्रैल को होगी परीक्षा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 19 अप्रैल:
अगर एनीमेशन, वीएफएक्स, मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी, लिबरल आट्र्स और रोबोटिक्स जैसे आधुनिक कोर्स आपकी पहली पसंद हों, बीए व बीकॉम जैसे परंपरागत कोर्सों में दाखिला लेना चाहते हों या फिर किसी स्पेशलाइजेशन के साथ डिग्री पूरी करना चाहते हों मानव रचना में आपके इन सभी के विकल्प मिलेंगे। शैक्षणिक सत्र 2023-24 को लेकर मानव रचना में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 21 अप्रैल को समाप्त हो रही है। इसके लिए छात्र वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।
23 अप्रैल के होगी एंट्रेस कम स्कॉलरशिप परीक्षा:-
संस्थान में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया का दौर 21 अप्रैल तक जारी रहेगा। इसके बाद 23 अप्रैल को हाइब्रिड मोड में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस प्रवेश परीक्षा में प्राप्त हुए अंकों के आधार पर छात्रों को चयनित कोर्सों के लिए 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। दाखिला लेने के इच्छुक छात्र इस परीक्षा में शामिल होकर फीस में छूट का लाभ पा सकते हैं।
परंपरागत कोर्स स्पेशलाइजेशन के साथ कर सकेंगे:-
परंपरागत कोर्स के साथ स्पेशलाइजेशन डिग्री लेने के इच्छुक छात्रों के लिए संस्थान में कई बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं। इन कोर्सों के जरिए छात्र बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबी, जैसे कोर्स स्पेशलाइजेशन मोड में कर प्रोफेशनल डिग्री पा सकते हैं। इनमें बीए मीडिया एंड कम्यूनिकेशन, बीएससी, कुलीनरी आर्ट, बीएससी हॉस्पिटेलिटी, बीटेक विद रोबोटिक्स एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इंजीनियरिंग, बीएससी बीएड इंटीग्रेटिड, बीकॉम विद एसीसी, कोर्स, बीबीए डिजिटल मार्केटिंग, बी डिजाइन विद एनीमेशन एंड वीएफएक्स जैसे कोर्स खास हैं।
मीडिया व बीबीए में विदेशी विश्वविद्यालयों की डिग्री पाने का मौका:-
संस्थान में बीबीए ग्लोबल इंटरनेशनल बिजनेस कोर्स ऑकलैंड इंस्टीट्यूट ऑफ स्टडीज एआईएस न्यूजीलैंड के साथ कराया जा रहा है। इसी तरह बीए मीडिया एंड कम्यूनिकेशन इंटरनेशनल कोर्स वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया के संग मिलकर कराया जा रहा है। इन कोर्सों के तहत छात्र क्रेडिट लेकर अंतिम वर्ष में विदेशों के संबंधित संस्थानों में जाकर पढ़ाई पूरी करेंगे और उन्हें वहीं की डिग्री दी जाएगी।
करियर काउंसलिंग के लिए कांउसलर की लें मदद:-
डॉ० गौरी भसीन एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर, मार्केटिंग, एडमिशन एंड आउटरीच, एमआरईआई श्संस्थान में दाखिले के लिए छात्र ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। छात्रों की दाखिला और करियर संबंधी दुविधाओं को दूर करने के लिए परिसर में काउंसलिंग टीम मौजूद हैं। ई-ब्लॉक स्थित एडमिशन एंड स्टूडेंट फेसीलिटेशन सेंटर में सोमवार से शनिवार सुबह नौ से पांच और रविवार व छुट्टी के दिन सुबह 10 से चार बजे तक छात्र यहां आकर जानकारी पा सकते हैं।
जरूरी जानकारी:-
यहां करें ऑनलाइन आवेदन:- ीजजचेरूध्ध्ंचचसलण्उंदंअतंबीदंण्मकनण्पदध्
दाखिला हेल्पलाइन: 0129-4259000


Related posts

रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन की क्लब असेम्बली में पंजाबी थीम ने मोह लिया सबका मन

Metro Plus

MSME Sector को निरंतर जागरूकता व डेवलपमैंट के प्रति कार्यरत होना जरूरी है

Metro Plus

हरियाणा विधानसभा में हंगामा कर रहे 14 कांग्रेसी एमएलए सस्पेंड मार्शलों ने बाहर किया

Metro Plus