Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

ऑनलाइन पोर्टल पर आई सीएम विंडो और अन्य शिकायतों का समय अनुसार निपटारा करें अधिकारी: ADC अपराजिता

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 20 अप्रैल:
एडीसी अपराजिता ने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल पर आई सीएम विंडो और अन्य शिकायतों का समय अनुसार निपटारा करें। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के जिला एचओडी आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली को अपडेट रखें।
एडीसी अपराजिता ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ सीएम विंडो, सरल पोर्टल और सीपी ग्राम पोर्टल पर प्राप्त हुई शिकायतों के निपटान की समीक्षा बैठक कर विभाग वार मॉनिटरिंग कर रही थी। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो, सरल पोर्टल और सीपी ग्राम पर आई शिकायतों का समाधान नियमित रूप से जल्द से जल्द करें। एडीसी ने कहा कि सभी विभागों के उनके विभाग से संबंधित जिला अधिकारी सीएम विंडो, सरल पोर्टल और सीपी ग्राम सहित अन्य प्राप्त हुई शिकायतों का गंभीरता के साथ निर्धारित समय पर डेलीबेसिज निपटारा करना सुनिश्चित करें। वहीं बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए सीएम विंडो, सरल पोर्टल, सीपी ग्राम पोर्टल और एसएमजीटी के पेंडेंसी को तुरंत ऑनलाइन क्लियर करने के लिए भी कहा और सीएम विंडो सीपी ग्राम और एसएमजीटी/ CM Window, CPGRAM और SMGT बारे नियमित रूप से डेली बेसिस पर निपटाया जाए। समय पर ऑनलाइन आई शिकायतों के निपटान न करने वाले विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधि को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। जिसमें उन्होंने सीएम विंडो पर लम्बे समय से पड़ी शिकायतों के निराकरण के सम्बंध में दिशा-निर्देश भी विभाग वार सम्बंधित अधिकारी को दिए।
एडीसी ने बैठक में क्रमवार सभी विभाग के अधिकारियों/प्रतिनिधियों को ऑनलाइन लंबित सीएम विंडो, सीपी ग्राम और एसएमजीटी आवेदन पर आई शिकायतों का विवरण देने के लिए कहा। वहीं नगर निगम, स्मार्ट सिटी, राजस्व, टाऊन प्लानिंग, जिला विकास एवं पंचायत, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जिला समाज कल्याण, जिला समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, डीएफएसो, यूएलबी डिपार्टमेंट सहित एक-एक करके विभागवार सभी विभागों की ऑनलाइन आई शिकायतों की समीक्षा भी बारीकी से की।
इस मौके पर एडीसी अपराजिता ने निर्देश देते हुए कहा कि जो अधिकारी शिकायतों का निपटान सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार निर्धारित समय पर नहीं कर पाते उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
समीक्षा बैठक में सीटीएम अमित मान, डीआरओ बिजेन्द्र राणा, जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव बिजेंद्र सोरोत, तहसीलदार नेहा सारण, तहसीलदार भूमिका लांबा सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Related posts

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने के लिए हाईवे पर पहुंचे DCP ट्रैफिक!

Metro Plus

Perfect Bread ग्रुप के चेयरमैन एच.के. बतरा भारत सरकार द्वारा सम्मानित

Metro Plus

कड़े मुकाबले के बीच एमआरईआई की टीम ने जीता चैलेंज

Metro Plus