Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

ADC अपराजिता डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित सेमिनार में महिला विरूद्व अपराध को लेकर खुलकर बोली।

महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर ठोस कदम उठाने होंगे: अपराजिता
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 21 अप्रैल:
समाज में महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों को रोकने के लिए हमें महिलाओं को ओर अधिक जागरूक करने के लिए युद्ध स्तर पर ठोस कदम उठाने होंगे। जिले की अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने यह उद्गार डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा टीएपीडीसी कॉन्फ्रेंस हॉल में POSH ACT 2013 विषय पर आयोजित जागरूकता सेमिनार में संबोधित करते हुए प्रकट किए। इस सेमिनार मेेंं विभिन्न अनुभवी विषय विशेषज्ञों आईटीआई प्रिंसिपल और विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों ने भाग लिया।
उद्योगपति, पर्यावरणविद एवं डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने जागरूकता सेमिनार के शुभारंभ पर जिले की अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता का सभी की ओर से फूलों का गुलदस्ता भेंट करके और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन एवं स्वागत किया।
अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने जेपी मल्होत्रा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता सेमिनार का आयोजन करना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बेहद सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता सेमिनार उद्योगिक इकाइयों के साथ-साथ स्कूलों कॉलेजों और समाज के अन्य संस्थानों में भी आयोजित करके महिलाओं को जागरूक करने की दिशा में हमें आगे आना चाहिए।
जेपी मल्होत्रा ने अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता का स्वागत करते हुए बताया कि डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन इंडस्ट्रीज कलेक्टर में इस प्रकार के जागरूकता शिविर के आयोजन के साथ-साथ भारत सरकार और हरियाणा सरकार के सहयोग से 10वीं-12वीं और आईटीआई पास प्रशिक्षुओं को विभिन्न ट्रेडों में फ्री अप्रेंटिसशिप कोर्सेज भी प्रदान करने कि दिशा में दृढ़ता से प्रयासरत है।
इस मौके पर जेपी मल्होत्रा ने बताया कि प्रशिक्षुओं के लिए 51 विषयों को चुना गया है जिनके लिए बाहर से विषय विशेषज्ञ डेलिगेट्स आईटीआई पर शिक्षकों को बुलाकर प्रशिक्षुओं को ट्रेंड किया जाएगा।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की तरफ से सुश्री मुस्कान गौतम ने जागरूकता सेमिनार में आए सभी प्रतिभागियों को बहुत ही प्रभावशाली ढंग से POSH ACT 2013 के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
जिला उपभोक्ता फोरम करनाल की पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता फरीदाबाद रंजना शर्मा, हरियाणा राज्य महिला आयोग की प्रतिनिधि रितु कपूर और श्रमिक मामलों के सलाहकार ए.एन. शर्मा ने भी महिला सशक्तिकरण और POSH ACT 2013 के बारे में अपने अपने विचार रखें।
जागरूकता सेमिनार में आईटीआई फरीदाबाद के प्रिंसिपल भगत सिंह, सोम दुआ, गीता रंगा, संतोष चौधरी, सोनिया चौहान, सुश्री नेहा के साथ-साथ आईटीआई पलवल आईटीआई फतेहपुर बिल्लौच महिला आईटीआई फरीदाबाद आईटीआई ओल्ड फरीदाबाद, एडवांस फोर्जिंग प्रा. लिमिटेड,भारतीय वाल्व प्रा. लिमिटेड। Cenlub System, Gunno Knits (P) Ltd, Jiva
Design Pvt. Ltd, Jay pee Knit Fab, Macas Automotive, Neuman Component (P) Ltd,
Northern India Trading Co, Panorama Export, Sai Security Printers (P) Ltd, Polar Auto &
Engineering Industries, Presto Stantest (P)Ltd, Infinity Apparels, Data सॉल्यूशन इंडिया, इंपीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, यश प्रिंट्स, मोहन ओवरसीज प्रा० लिमिटेड, मैक्स एकेडमी, आकाश एल्युमिनियम अलॉयज (प्रा.) लिमिटेड, हिमालया वेलनेस कंपनी, इंडियन पैकेजिंग मशीनरी, रेक्स कंसोलिडेटेड, बीवाईएसटी औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भी जागरूकता सेमिनार में हिस्सा लिया।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव और प्रमुख उद्योगपति विजय आर. राघवन ने अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता तथा जागरूकता सेमिनार में आए सभी प्रतिभागियों का हृदय से आभार प्रकट किया।


Related posts

विकलांग भी हमारे समाज का अभिन्न अंग है: दीपक यादव

Metro Plus

300 से अधिक लोगों ने नि:शुल्क जांच शिविर लाभ उठाया: राजेश भाटिया

Metro Plus

जिस घर में भगवान खुश होते हैं तो बेटी बनकर जन्म लेते हैं

Metro Plus