Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

समाज में भाईचारे का संदेश देता है ईद-उल-फितर का त्यौहार: राजेश भाटिया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 22 अप्रैल:
जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने कहा है कि भारत देश त्यौहार का देश है और सभी त्यौहार हमें एकता व भाईचारे का संदेश देते है। ईद-उल-फितर का त्यौहार भी ऐसा त्यौहार है, जो भाईचारे का प्रतीक है इसलिए इस त्यौहार को हम सभी को मिलजुकर मनाना चाहिए। जजपा जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने ईद के मुबारक दिन पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में मुसलमान भाईयों द्वारा आयोजित दावतों में शिरकत की। उन्होंने फरीदाबाद के एनआईटी विधानसभा के अध्यक्ष हाजी करामत अली, सैक्टर-19 निवासी एन डी खान, गोफी अहमद, सैक्टर-17 निवासी खुर्शीद अल्वी, माधलपुर गांव के सरपंच कासिम अली, गांव धौज में डॉ० अकबर, मोहम्मद सिद्दीकी व अधिवक्ता अल्ताफ हुसैन, तिकड़ी खेड़ा गांव के असगर सरपंच, गांव जकोपुर के जुबेर खान, बडख़ल में अब्दुल सत्तार, लतीफ कुरेशी, जावेद अख्तर एवं अन्य कई स्थानों पर दावत में शिरकत की और सभी के साथ ईद का त्यौहार मनाया।
इस अवसर पर राजेश भाटिया ने पूरे देश के सभी मुस्लिम भाइयों को ईद उल फितर की मुबारकबाद दी एवं सभी से एकजुट होकर देश के सभी त्योहारों को बनाने की अपील की एवं देश की उन्नति और प्रगति के लिए भी एक जुट होने की अपील की।
इन सभी कार्यक्रमों में जजपा फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष संग बेगराज नागर, नलिन हुड्डा, हरिराम किराड़, सीमा सितोरिया, बॉबी सितोरिया, रिंकल भाटिया, पंकज शर्मा, राजकुमार सैनी, प्रदीप भाई, राजेश जांगड़ा, युसूफ सरपंच, हाजी सुभान खान, जैकम खान, संजय खान, मोबीन, जोरा से कासिम नासिर, शाद खान, साहुन खान, साहिल खान, सलीम खान, जाकिर खान, अधिवक्ता वासिम, चौधरी इम्तियाज खान, चौधरी राहुल खान, करीम खान, आमीन कुरेशी, जाहिद खान, चौधरी हबीब खान, इस्लामु खान, नफीस खान, ताहिर हुसैन, आरिफ मलिक, असलम खान, राहुल खान, वसीम अकरम, राकिब कुरैशी व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।


Related posts

व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में अध्यात्म से जुड़े रहना चाहिए: सीमा त्रिखा

Metro Plus

सीलिंग की मार के शिकार शोरूम मालिकों को मिल सकती है राहत, खुल सकती हैं फिर से शोरूमों की सील ?

Metro Plus

अमन गोयल ने किया इंटरलोकिंग टाइल्स का उद्वघाटन

Metro Plus