Metro Plus News
Uncategorized

DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने राजीव बजाज की स्मृति में किया पौधारोपण।

DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने राजीव बजाज की स्मृति में किया पौधारोपण।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 27 अप्रैल:
उद्योग प्रबंधक स्व. राजीव बजाज की स्मृति में उनके जन्मदिवस पर DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में 325 पौधे लगाए गए। श्री बजाज के सुपुत्र अभय बजाज व आदित्य बजाज सहित बजाज परिवार व डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने पौधारोपण करते हुए दिवंगत आत्मा को याद किया।
DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने बताया कि राजीव बजाज न केवल एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य थे, बल्कि पर्यावरणहित में उनके कार्य सराहनीय रहे। एमसीएफ व डीएलएफ इंडस्ट्रीज द्वारा विकसित पार्क में मियांवाकी तकनीक के साथ किए गए पौधारोपण की विशेषता यह रही कि इसमें नीम, गुलमोहर, पीपल, बड़, नींबू, अमरूद इत्यादि के पौधे आरोपित किए गए।
कैकट्स फैशन की सुश्री वंदन भगत ने विश्वास व्यक्त किया कि यह सभी पौधे वृक्ष बनकर पर्यावरण हित में एक बड़ा कदम सिद्ध होंगे।
मोनिका बजाज ने बताया कि भविष्य में भी स्व. राजीव बजाज के सपनों के अनुरूप पौधारोपण कार्यक्रम में उनका औद्योगिक संस्थान व परिवार तत्पर रहेगा। अभय बजाज व जेपी मल्होत्रा ने जानकारी दी कि पार्क में 1000 से अधिक और पौधे मानसून में लगाए जाएंगे। इससे पूर्व पिछले दो वर्षों में लगभग एक हजार पौधे लगाए गए हैं।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव विजय राघवन ने बताया कि केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा पार्क में दो कोनोपी लगाने की घोषणा के संबंध में शीघ्र ही उपायुक्त से मिला जाएगा और उनके शीघ्रातिशीघ्र कनोपी बनाने का आग्रह किया जाएगा।
इस मौके पर जेपी मल्होत्रा ने विश्वास व्यक्त किया कि डीएलएफ औद्योगिक क्षेत्र के उद्योग प्रबंधक व श्रमिकों के साथ मिलकर क्षेत्र में अधिकाधिक पौधारोपण किया जाएगा और मानसून में रिकार्ड पौधोरोपण के साथ यह क्षेत्र अपनी एक विशेष पहचान बनाएगा।
इस मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम में विश्वमित्र बजाज, जयश्री बजाज, मोनिका बजाज, आदित्य व अभय बजाज, सहित सुभाष वोहरा, वंदना रानी, नीरज भगत, दिव्या भसीन, संजय अरोड़ा, सुमीरा, अनिल खन्ना की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।



Related posts

Shemrock तथा Bal Basera सहित शहर के 9 स्कूलों को किया नगर निगम ने सील

Metro Plus

भारत विकास परिषद और रोटरी क्लब ने रक्तदान शिविर में किया 51 यूनिट रक्त एकत्रित।

Metro Plus

खोरी गांव में अतिक्रमण हटाने को लेकर फरीदाबाद पुलिस की दिल्ली पुलिस के साथ हुई मीटिंग।

Metro Plus