Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Vidyasagar इंटरनेशनल स्कूल में वल्र्ड लेबर डे सेलिब्रेट किया गया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 2 मई:
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस यानी वल्र्ड लेबर डे सेलिब्रेट किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के बीच इस दिन का उद्वेश्य बताने के लिए निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं विद्यालय में ईमानदारी, लज्न और मेहनत से कार्य करने वाले 30 से 40 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक दीपक यादव ने कहा कि 1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस यानी वल्र्ड लेबर डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को सेलिब्रेट करने के पीछे का खास मकसद होता है दुनिया भर में मौजूद मजदूरों, श्रमिकों द्वारा किए जाने वाले प्रत्येक कार्यों, उनकी मेहनत, उनकी उपलब्धियों के प्रति सम्मान व्यक्त करना। उन्होंने कहा कि मजदूर दिन मनाने का सही उद्वेश्य तभी है जब हर मजदूर रोज रोटी मिलें। वहीं श्रमिकों की सराहना करने हुए कहा कि मजूदर हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग माना गया है। सही मायने में श्रमिक हमारे जीवन को सरल बनाने में सहयोग करते है। हम सभी को श्रमिकों का सम्मान करना चाहिए।
इस मौके पर विद्यालय के चैयरमेन धर्मपाल यादव ने कहा कि देश के भाग्य निर्माण में श्रमिक समाज की भूमिका रहती है। प्रदेश सरकार की तरफ से श्रमिकों के लिए तमाम कारगर योजनाएं चलाई हुई है। जिसको श्रमिक समय-समय पर फायदा लेते है। जिसके कारण हम सभी समस्याओं, परेशानियों में सुधार लाते है। इस दिन का विशेष उद्वेश्य आम जन मे जागरूक करना भी इस दिन को सेलिब्रेट करने का मुख्य लक्ष्य होता है। आज के दिन खेतों, कारखानों या फिर ऑफिस में काम करने वाले मजदूर ही क्यों न हों, सभी खुशी से 1 मई के दिन मजदूर दिवस मनाते हैं। ये लोग देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान और भूमिका अदा करते हैं। हम सभी को इनके योगदान को सलाम करते हैं। कई तहर की रैलियां, जागरूकता अभियान, सभाएं भी मजदूर संगठनों द्वारा आयोजित की जाती हैं।



Related posts

FMS में Graduation Day समारोह का आयोजन किया गया!

Metro Plus

dornachrya School में वार्षिक समारोह भोर का आयोजन बहुत धूम धाम से मनाया गया

Metro Plus

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों के ड्राइवरों को नवोदय प्रोजेक्ट के तहत मिली ट्रेनिंग

Metro Plus