Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

फरीदाबाद मॉडल स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 8 जून:
सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल में चल रही पहल हरियाणा उदय के तहत पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। लोक कल्याण की दिशा में एक और अभियान की पहल करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच कार्यक्रम हरियाणा उद्य का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का उद्वेश्य सामुदायिक संबंधों को मजबूत करना और जिला प्रशासन, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और जनता के बीच बेहतर संबंधों को बढ़ावा देना है।
इस मौके पर स्कूल के डॉयरेक्टर उमंग मलिक ने बताया कि पुलिस की पाठशाला किशोरों और युवा छात्रों में कानून, नागरिक अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूकता विकसित करने का एक अभियान है। इस गतिविधि का मूल उद्वेश्य समाज के प्रत्येक युवा नागरिक को बुनियादी कानूनों को समझने और खुद को बचाने के अलावा समाज में आगे होने वाले अपराधों को रोकने में मदद करना है।
सत्र को प्रभारी निरीक्षक सामुदायिक पुलिसिंग सुश्री सविता एवं सैक्टर-31 फरीदाबाद शाखा के अतिरिक्त एसएचओ सैक्टर-31 उमेश कुमार ने संबोधित किया। अधिकारियों ने छात्रों के साथ बातचीत की और उन्हें सुरक्षा और सुरक्षा से संबंधित मुद्दों जैसे- साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा और हेल्प लाइन नंबर-112 और 1930 के बारे में निर्देशित किया। अधिकारियों ने छात्रों को मादक द्रव्यों के सेवन के परिणाम के बारे में भी बताया, जो शैक्षणिक कठिनाइयों, स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों (मानसिक स्वास्थ्य सहित) खराब सहकर्मी संबंधों और किशोर न्याय प्रणाली के साथ भागीदारी सहित कई समस्याओं का कारण बनता है।
इस मौके पर एफएमएस के निदेशक प्राचार्य उमंग मलिक ने पुलिस अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने छात्रों को सूचित नागरिक बनाने, युवाओं में कानून के प्रति सम्मान विकसित करने, किशोरों में जीवन कौशल शिक्षा को बढ़ावा देने, साइबर अपराध और लड़कियों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। सत्र ज्ञानवर्धक और बहुत जानकारीपूर्ण था।


Related posts

Fogaat School ने Volleyball में अरावली स्कूल को हराया

Metro Plus

क्या भाजपा सरकार में पीडि़तों के आंसू पोछना अब इस देश में अपराध है: कृष्ण अत्री

Metro Plus

DAV शताब्दी महाविद्यालय ने दो दिवसीय संरक्षक विकास कार्यक्रम का आयोजन किया

Metro Plus