Metro Plus News
राजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

कहीं बिहार के पुल की तरह भरभर्रा कर ना ढह जाए मंझावली पुल: करण दलाल

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
बल्लभगढ़, 10 जून:
जिस प्रकार बिहार में सुल्तानगंज आगवानी घाट पुल गिरा है, वो बहुत ही चिंता का विषय है। क्योंकि जिस एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बिहार में पुल बनाया है, उसी कंपनी ने मंझावली पुल का भी निर्माण किया है जिससे स्थानीय जनता में डर है। ये कहना है हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता चौ. करण सिंह दलाल को जोकि आज यहां कांग्रेस पार्टी के संभावित जिला अध्यक्ष गिरीश भारद्वाज द्वारा फरीदाबाद के विभिन्न ज्वलंत एवं महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर गर्ग कॉलोनी स्थित अपने कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।
इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व मंत्री करण दलाल ने कहा कि यदि हम मंझावली पुल के निर्माण का इतिहास देखें तो पाएंगे कि 15 अगस्त, 2014 को इस पुल की आधारशिला केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं स्थानीय सांसद कृष्णपाल गुर्जर द्वारा रखी गई और 18 महीने में पुल पूरा करने का दावा किया गया, लेकिन ये पुल बार-बार डेडलाइन पर डेडलाइन देने के बाद भी ये पूरा नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस पुल की डेडलाइन पहले दिसंबर 2019, मार्च 2020, जून 2020, जून 2021, दिसम्बर 2021, मार्च 2022, दिसम्बर 2022 फिर मार्च 2023 और अब मार्च 2024 देने के बाद भी अभी तक पूरा ना हो पाना उक्त कंपनी एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत की पोल खोल रहा है।
पूर्व मंत्री करण दलाल ने बताया कि 2018 में इस पुल में दरार आयी थी, उस पर अभी तक कोई जांच क्यों नही की गई? पूर्व मंत्री ने मीडिया के माध्यम से सरकार से मांग की कि इस पुल को बनाने वाली कंपनी की भूमिका पर निष्पक्ष जांच हो ताकि हमारे फरीदाबाद में बिहार सुल्तानगंज जैसा कांड ना हो!
साथ ही उन्होंने कहा कि फरीदाबाद क्राइम सिटी बन चुका है। पिछले दिनों दिनदहाड़े एक कपड़ा व्यापारी को अगवा कर लिया जाता है और 5 दिन बाद उसकी लाश नैनीताल के पहाड़ी जंगलों में मिलती है। ऐसी ही तमाम घटनाएं आए दिन फरीदाबाद और हरियाणा में घट रही हैं, लेकिन ये भ्रष्ट खट्टर सरकार कुंभकर्ण की गहरी नींद सोई हुई है।
पूर्व मंत्री करण दलाल ने कहा कि जैसे ही देश और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी इसके एक-एक घोटालों पर कार्यवाही की जाएगी!
इसी मौके पर कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज ने भी मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हम बल्लभगढ़ की विभिन्न जन-समस्याओं को लेकर एडीसी से लेकर मुख्यमंत्री और महामहिम राज्यपाल तक को ज्ञापन दे चुके है और विशाल जन-आक्रोश विरोध मार्च के माध्यम से हमने अपने मुद्दों से सरकार को अवगत कराया लेकिन उस पर कोई कार्यवाही अब तक नही हुई है। इसलिए अब हम बल्लभगढ़ की जनता के बीच में हर घर हस्ताक्षर अभियान के तहत घर-घर जाकर जनता की समस्याओं की जानेंगे और फिेर उन मुद्दों पर एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगें।
इस मौके पर कांग्रेस नेता उमेश कौशिक, सुशील शर्मा, मोतीराम वत्स, डॉ. रामनारायण भारद्वाज, पंडित टेकचंद शर्मा, अर्जुन सैनी, नरेंद्र पुजारी, भूपेश गर्ग, मनीष अरोड़ा, संतराम वशिष्ठ, गंगा विष्णु शर्मा, अलकेश यादव, चन्द्रभान चौहान, सूबेदार चन्द्रसिंह छाबड़ी, राधेश्याम शर्मा, जगदीश नम्बरदार, लालाराम शर्मा, रवि प्रकाश शर्मा एडवोकेट, अमित जैन, दीपक अरोड़ा आदि लोग मौजूद थे।


Related posts

GST Audit Awareness essential – J.P. Malhotra @ DLF Industries Associatiion

Metro Plus

आईआईटी कानपुर में आयोजित इंटर स्कूल प्रश्नोत्तरी में एफएमएस टीम का मिला द्वित्तीय स्थान

Metro Plus

Manav Rachna में हरियाणा पर्यावरण संरक्षण फाउंडेशन की ओर से बैठक का आयोजन किया गया

Metro Plus