Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

हरियाणा महिला फुटबाल टीम की फाईनल मैच में धमाकेदार एंट्री: अश्वनि त्रिखा

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 27 जून:
हरियाणा की महिला फुटबाल टीम ने 21 बार की विजेता मणिपुर की टीम को हराने का रिकार्ड अपने प्रदेश के नाम करने के बाद अब सेमीफाईनल मैच में भी फतेह हासिल कर ली है। सेमीफाईलन मैच जीतने के बाद हरियाणा महिला फुटबाल टीम ने फाईनल में प्रवेश पा लिया है। हरियाणा की इस शानदार जीत के बाद राज्य फुटबाल एसोसिएशन में खुशी की लहर दौड़ गई है। हर कोई महिला खिलाडियों एवं हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन को बधाई दे रहा है। इस महिला टीम में फरीदाबाद की बुलबुल शर्मा ने भी हिस्सा लिया था।
एसोसिएशन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट अश्वनि त्रिखा ने भी अपनी महिला टीम को बधाई संदेश भेजा है तथा उन्होंने इस सफलता का श्रेय एसोसिएशन के प्रधान सूरजपाल अम्मू सहित खिलाडिय़ों को दिया है।
श्री त्रिखा ने कहा कि यह अपने आप में एक ऐतिहासिक जीत है। जिस मणिपुर की टीम को कोई हराने की सोच भी नहीं सकता था, उस 21 बार की विजेता टीम को हरियाणा ने हराकर जीत का सेहरा अपने प्रदेश के नाम बांधने का काम किया है। इसके लिए महिला खिलाडिय़ों की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।
श्री त्रिखा ने बताया कि महिला टीम की इस जीत में खिलाडिय़ों के साथ-साथ फरीदाबाद के अध्यक्ष आनंद मेहता, हैडकोच इंदु शर्मा, कोच मीरा कुमारी, फिजियोथैरपी की डॉ. चांदनी, टीम कॉर्डिनेटर ओम तंवर, फरीदाबाद के जिला सचिव रविंद्र भाटिया उर्फ बंटू तथा बुलबुल शर्मा की भी मेहनत मायने रखती हैं। ये सभी लोग अपनी टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए दिन-रात उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। एसोसिएशन के नेतृत्व में महिला खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाया जा रहा है, तभी आज एक टीम वर्क के बूते हरियाणा की महिला टीम ने इतिहास रच दिखाया है। श्री त्रिखा ने महिला खिलाडिय़ों से फाईनल मैच में शानदार जीत की अपील की है।
बता दें कि पंजाब के अमृतसर में चल रही सीनियर नेशनल महिला फुटबाल प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने 21 बार की चैंपियन रह चुकी मणिपुर की टीम को 2.0 से शिकस्त दी है। इस लीग मुकाबले में सभी मैच जीतकर हरियाणा की टीम ने फाईनल मैच में एंट्री कर ली है।
टीम की कैप्टन रितु, रेनू, आरती, मोना, नेहा, संतोष और शारदा ने शानदार खेल के दम पर अपनी टीम को विजेता बनाया है। हरियाणा की इस ऐतिहासिक जीत पर एसोसिएशन के प्रधान सूरजपाल अम्मू एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट अश्वनि त्रिखा ने अपने खिलाडिय़ों को बधाई दी है तथा फाईनल मैच जीतने के लिए उनका हौंसला बढ़ाया है।


Related posts

उद्योगों की आवश्यकता है लेबर कोड्स: मल्होत्रा

Metro Plus

श्मशान घाट गांव के बाहर नहीं बीचों-बीच चौराहे पर होना चाहिए: संत मुनिश्री तरुणसागरजी

Metro Plus

लखन सिंगला ने कहा, सत्ता में बैठे लोग जनता के दुख दर्द नहीं जानते

Metro Plus