Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Manav Rachna में किया गया नि:शुल्क कृत्रिम दांत वितरण कार्यक्रम का आयोजन।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 6 मई:
मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज एमआरआईआईआरएस में स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज के प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग और डॉ० ओपी भल्ला फाउंडेशन की ओर से सातवें मुफ्त कृत्रिम दंत वितरण व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान के संस्थापक डॉ० ओपी भल्ला के मानवीय मिशन को आगे बढ़ाते हुए आयोजित किए गए। इस शिविर में 45 वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क कृत्रिम दंत और उनके रख-रखाव की किट प्रदान की गई। साथ ही शिविर में दंत चिकित्सकों ने दांतों की सही देखभाल को लेकर जरूरी परामर्श भी दिए।
इस दौरान मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला ने कहा कि संस्थापक डॉ० ओपी भल्ला हमेशा दूसरों की सेवा और सामाजिक उत्थान पर भरोसा करते थे। उन्हीं की दूरगामी सोच को आगे बढ़ाते हुए सामाजिक कल्याण की दिशा में इस तरह के कार्यक्रम कराए जाते हैं और ये मिशन आगे भी जारी रखेंगे। इस दौरान एमआरईआई के डॉयरेक्टर जनरल डॉ० एनसी वाधवा, एमआरआईआईआरएस के वाइस चांसलर डॉ० संजय श्रीवास्तव, एमआरयू वाइस चांसलर प्रो० डॉ० आईके भट, डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ० अरूणदीप सिंह, पीजी स्टडीज के डॉयरेक्टर डॉ० पुनीत बत्रा, प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग के एचओडी डॉ० पंकज धवन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।


Related posts

बीपीएल व गैर बीपीएल परिवारों के कल्याण के लिए कार्य कर रहा है जिला कल्याण विभाग: यशपाल यादव

Metro Plus

भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को भारी मतों से विजयी बनाएंगे: सीमा त्रिखा

Metro Plus

जनता त्रस्त उद्योग मंत्री मस्त: लखन सिंगला

Metro Plus