Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

प्राकृतिक साधनों से छेड़छाड़ व पर्यावरण विरूद्व कार्य नहीं होने चाहिए: मल्होत्रा

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 7 जून
: विकास वास्तव में आज समय की एक बड़ी आवश्यकता है परंतु इसके लिए प्राकृतिक साधनों से छेड़छाड़ व पर्यावरण विरूद्व कार्य नहीं होने चाहिए। हम सभी को पता है कि पर्यावरण का अर्थ पौधे, वृक्ष, नदी, जंगल व वन हैं। हमें प्राकृतिक स्त्रोतों व साधनों पर ध्यान देना चाहिए और जितना हो सके प्राकृति के हित में कार्य करना चाहिए। ये विचार डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर राजकीय महिला आईटीआई सैक्टर-18 में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में व्यक्त किए।
श्री मल्होत्रा ने कहा कि पर्यावरण के लिए वृक्षों को काटने से रोका जाना जरूरी है और वनीय क्षेत्र में निर्माण इत्यादि के समय पर्यावरण हित के लिए कदम उठाए जाने चाहिएं। उन्होंने कहा कि अच्छी हवा, पानी और वातावरण साफ होना चाहिए ताकि न केवल हमारा बल्कि भावी पीढ़ी का हित हो सके।
इस अवसर पर जे.पी. मल्होत्रा ने बताया कि 1972 में युनाईटिड नेशन एसेम्बली ने स्टाक होम स्वीडन में 119 देशों के एक सम्मिट में पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण तथ्यों को सामने रखा गया और इसके बाद 5 जून, 1974 को पहला पर्यावरण दिवस मनाया गया।
वहीं हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रीजनल आफिसर सुश्री स्मिता कनोडिया ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण को लेकर जो चुनौतियां सामने आ रही हैं उसके लिए विद्यार्थियों को वालंटियर बनकर महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने डोर टू डोर क्लीननैस ड्राइव चलाने, पौधोरोपण करने, प्लास्टिक से इंकार करने, पानी बचाने, बेस्ट डिस्पोजल के लिए उचित प्रबंध करने को आवश्यक करार दिया।
इसके साथ ही सुश्री कनोडिया ने उन पर्यावरण जीवों के संरक्षण के लिए कदम उठाने का आह्वान किया जो आज रेयर कैटीगिरी में पहुंच गये हैं। जे.पी. मल्होत्रा व उनकी टीम द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए सुश्री कनोडिया ने डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के मियांवाकी ट्री प्लांटेशन की भी सराहना की और आईटीआई विद्यार्थियों से डीएलएफ एमसीएफ पार्क का भ्रमण करने का आह्वान किया।
इस मौके पर जे.पी. मल्होत्रा ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी. राघवेंद्र द्वारा दिए जा रहे सहयोग व प्रोत्साहन के लिए मुक्तकंठ से उनकी सराहना की। उन्होंने सुश्री कनोडिया द्वारा एसोसिएशन के पर्यावरण संबंधी प्रोजैक्टों को प्रोत्साहन देने के लिए भी आभार व्यक्त किया।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन फरीदाबाद की निवर्तमान प्रधान डॉ० पुनीता हसीजा ने प्रतिभागियों को हेल्थ हाईजीन संबंधी महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने सरवाईकल कैंसर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी उपस्थितजनों को दी।
आईटीआई की प्रिंसिपल सुश्री संतोष रानी ने समस्त आगंतुकों का स्वागत करते विश्वास व्यक्त किया कि पर्यावरण दिवस पर आयोजित जागरूकता सबंधी यह कार्यक्रम निश्चित रूप से सभी वर्गों के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।
इस अवसर पर एक विशेष स्लोगन कंपीटिशन का आयोजन भी किया गया जिसके विजेताओं को सुश्री स्मिता कनोडिया डॉ० पुनीता हसीजा, जे.पी. मल्होत्रा, स्ट्राइव प्रोजैक्ट कलस्टर इंचार्ज सोनिया चौहान द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सभी उपस्थितजनों ने पौधारोपण भी किया जिसे आगामी तीन माह में डीएलएफ इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा 1000 पौधे लगाने की मुहिम का अंग बताया गया।
कार्यक्रम में नि:शुल्क सैनेटरी नैपकिन, बैडशीट और कपड़े के बैग भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में सुश्री स्मिता कनोडिया, डॉ० पुनीता हसीजा, जे.पी. मल्होत्रा, सोनिया चौहान, ओमबीर सिंह, अनिल कुमार, कुलदीप सिंह, नेहा, रवि सहित 110 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए।


Related posts

शहीदे दिवस पर किया हवन यज्ञ का आयोजन

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने धूमधाम से मनाया अपना 7वां स्थापना दिवस

Metro Plus

FIA और Rotary लाए बेरोजगार फ्रेश युवाओं के लिए नि:शुल्क ट्रेनिंग और नौकरी का सुनहरी मौका?

Metro Plus