डिस्ट्रिक से भी जीते कई अवार्ड्स
ऋचा गुप्ता
फरीदाबाद, 29 सितंबर: ईनर व्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रीयल टाऊन की पदाधिकारियों व सक्रिय सदस्यों ने क्लब की प्रधान मिसेज शैली गोयल के नेतृत्व में पिछले कुछ समय से अपने क्लब सहित डिस्ट्रिक रोटरी के कार्यक्रमों में जो धूम मचा रखी है, वह काबिलेतारिफ है। बात चाहे प्रोजेक्ट करने की हो या फिर विभिन्न रंगा-रंग कार्यक्रमों में भागेदारी की, क्लब की सदस्य किसी भी मामले में पीछे नजर नहीं आ रही है। ईनर व्हील क्लब ने 17 जुलाई को अपने इंस्टॉलेशन समारोह के दिन ही नहर पार के गांव मवई स्थित श्री सांईं वात्सालय धाम में डिस्ट्रिक चेयरपर्सन आशा वालिया के समक्ष एक एमओयू कर सिलाई सेंटर शुरूआत करने का बीड़ा उठाया और गत् 27 अगस्त को वहां प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक सीमा त्रिखा के हाथों उसका उद्घाटन करवाकर उसकी शुरूआत भी करा दी।
इसके अलावा ईनर व्हील क्लब ने सैक्टर-21सी के कपिल विहार पार्क में पढ़ रहे गरीब बच्चों को जहां उनकी जरूरत का सामान दिया वहीं एनआईटी क्षेत्र की हरिजन बस्ती में गरीब बच्चों को रिफ्रेशमेंट दी और वहां सैनेटरी का काम करवाया।
और अगर हम बात करे कार्यक्रमों की तो क्लब सदस्यों द्वारा गत् 18 अगस्त को किया गया तीज का कार्यक्रम अपने आप में एक मिसाल था तो वहीं क्लब की सदस्यों ने डिस्ट्रिक द्वारा किये गये तीज के कार्यक्र्रम में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और वहां डिस्ट्रिक से तीन अवॉर्ड भी जीते। डिस्ट्रिक की इंटरसिटी में भी ज्यादा सदस्यों की भागीदारी और अच्छी परफोरमेंस के लिए भी उन्हें अवॉर्ड से नवाजा गया।
ईनर व्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रीयल टाऊन के इन कार्यक्रमों तथा प्रोजेक्ट्स में क्लब की प्रधान शैली गोयल, महासचिव निधि गुप्ता, उपाध्यक्ष पुनीता गुप्ता, कोषाध्यक्ष सरोज जैन, नैन्सी बब्बर, पूर्व प्रधान सुनीता सिंह, तरूणा अग्रवाल, मंजू सर्राफ, ऊषा चंद्र, अंकिता गुप्ता, पूर्व प्रधान संगीता गुप्ता, मंजू बंसल, इंदू शर्मा, वन्दना गांधी, रजनी गोयल, निशा जैन, मीनाक्षी जैन, रितू मित्तल, सीमा गुप्ता, संदीपिका, पूर्व प्रधान साधना गुप्ता आदि क्लब की सदस्य विशेष तौर पर सक्रिय हैं जोकि क्लब को ऊंचाईयों की ओर ले जा रही है।