Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सूरजकुंड रोड पर चल रहे अवैध अहाते और अवैध शराब की दुकानों पर CM फ़्लाइंग की कार्यवाही!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 29 जुलाई:
CM फ्लाइंग की लगातार रेड के बावजूद भी अवैध अहाते चलानों वालों में डर नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। शायद यही कारण है कि जिले में एक्साइज विभाग की परमिशन ना होने के बावजूद भी अवैध रूप से बने अहातों पर लोगों को शराब पीना का धंधा बदस्तूर जारी है, वहीं बिना लाइसेंस के दुकानों पर शराब भी बेची जा रही है जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। इस मामले में एक्साइज विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों और स्थानीय पुलिस की संलिप्तता से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

हाल-फिलहाल CM फ्लाइंग ने सूरजकुंड रोड पर हेरिटेज बैंक्विट हॉल के सामने बने शराब ठेके के साथ अवैध रूप से चल रहे एक अहाते तथा छपरौला मोड़, पृथला और फ्रेट रेल कॉरिडोर के पुल के पास पृथला में दो अलग-अलग शराब के अवैध ठेकों/ दुकानों को आबकारी विभाग के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस टीम के साथ तीन अलग अलग टीमों के साथ छापा मारकर वहां शराब पिला रहे और बेचने वालों को गिरफ्तार किया है।

CM फ्लाइंग के DSP राजेश चेची ने बताया कि ASI महेंद्र सिंह व हैडकांस्टेबल बृजेश कुमार द्वारा एक्साइज इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह व स्थानीय पुलिस के साथ सूरजकुंड रोड पर हेरिटेज बैंक्वेट हॉल के सामने रेड की गई तो चैकिंग के दौरान करीब 15-20 आदमी मौके पर शराब पीते हुए पाए गए। वहां पर खाने-पीने व बैठने की पूरी व्यवस्था भी थी। मौके पर मिले व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अरुण पुत्र प्रेम भड़ाना गांव अनंगपुर फरीदाबाद बताया। पूछताछ में उसने बताया कि इस अहाता का संचालक राकेश कुमार बंसल ऊर्फ डिंपल है, हम तो यहां नौकरी करते हैं। एक्साइज इंस्पेक्टर धीरेंद्र द्वारा शराब पिलाने को लेकर सरकारी परमिशन मांगी गई तो मौके पर वह कोई वैध अनुमति/परमिशन पेश नही कर सका। जिसके चलते यह साफ हो गया कि लोगों को झूठा आश्वासन देकर यहां पर अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी। इस संबंध में आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र द्वारा थाना सूरजकुंड में लिखित शिकायत देकर FIR दर्ज करवाई गई है।

इसके अलावा CM फ्लाइंग के DSP राजेश चेची ने बताया कि इंस्पेक्टर चन्द व सतबीर सिंह सब-इंस्पेक्टर द्वारा एक्साइज इंस्पेक्टर जिले सिंह पलवल तथा स्थानीय पुलिस थाना गदपुरी के साथ संयुक्त रूप से छपरौला मोड़, पृथला पर एक अवैध शराब के ठेके पर रेड की गई। इस अवैध शराब के ठेके पर कृष्ण निवासी गांव छपरौला मिला, जो महेश निवासी पृथला की दुकान किराये पर लेकर वहांअवैध रूप से शराब बेच रहा था। इस पर एक्साइज इंस्पेक्टर द्वारा इस स्थान पर शराब बेचने बारे वैध लाइसेंस/परमिशन की मांग की गई जो वह पेश नहीं कर सका।
टीम द्वारा चेकिंग पर इस स्थान पर अंग्रेजी व देशी शराब के 26 हाफ व 56 पव्वा व शराब बिक्री के 350/- बरामद हुए। इस संबंध में एक्साइज इंस्पेक्टर जिले सिंह की शिकायत पर थाना गदपुरी में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। आरोपी कृष्ण को मौके से ही काबू/गिरफ्तार करके बरामदशुदा शराब सहित स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया।

तीसरी रेड को लेकर DSP चेची ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार और महेंद्र सिंह द्वारा एक्साइज इंस्पेक्टर सत्य कुमार पलवल तथा स्थानीय पुलिस थाना गदपुरी के साथ संयुक्त रूप से मुंबई-दादरी रेलवे कॉरिडोर के साथ गांव पृथला के रकबा में रेलवे अंडरपास के पास अवैध शराब के ठेके पर रेड की गई। इस अवैध शराब के ठेके पर रवि पुत्र हेमचंद निवासी गांव छपरौला थाना गदपुरी जिला पलवल मिला जिससे आबकारी निरीक्षक द्वारा इस स्थान पर शराब का ठेका चलाने बारे वैध लाइसेंस की मांग की गई जो वह पेश नहीं कर सका। चेकिंग करने पर इस अवैध शराब के ठेके पर 3 पेटी व 4 बोतल अंग्रेजी शराब, 3 पेटी देसी शराब तथा तीन बियर की बोतलें व शराब बिक्री के 2460/- बरामद हुए।

इस संबंध में सत्य कुमार आबकारी निरीक्षक पलवल की शिकायत पर स्थानीय पुलिस थाना गदपुरी में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। आरोपी रवि को मौके से ही काबू करके बरामदशुदा व शराब बिक्री के 2460/- सहित स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया है।



Related posts

मानव रचना करेगा आज से शहर को राममय, मोरारी बापू करेंगे श्रीराम कथा

Metro Plus

Rotary Club & ब्रह्मकुमारीज ने Password for Happiness पर Speaker Meet का आयोजन किया

Metro Plus

शहर में हो रहे वायु प्रदूषण को लेकर करण दलाल ने किया विशाल प्रदर्शन

Metro Plus