Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 29 जुलाई: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण @HSVP के अधीक्षक अभियंता @ SE संदीप दहिया ने विश्वास दिलाया है कि DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की मांग के अनुरूप DLF क्षेत्र में जारी सभी आधारमूल संबंधी सभी प्रोजैक्टों को निर्धारित समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा।
DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों के साथ आयोजित विशेष इन्ट्रैक्टिव मींटिंग में श्री दहिया ने कहा कि इस संबंध में तीव्र गति से कार्य जारी हैं और Xen HSVP मनोज सैनी, JE आजाद सिंह सहित पूरी टीम का प्रयास है कि निर्धारित समय सीमा तक इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराया जाए और डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा उठाई गई मांगों को पूरा किया जाए।
इससे पूर्व DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने SE संदीप दहिया और उनकी टीम का स्वागत करते हुए कहा कि खराब मौसम के बावजूद जिस प्रकार कार्य जारी है, वह निश्चित रूप से सराहना के पात्र हैं।
श्री मल्होत्रा ने एक ज्ञापन भेंट करते हुए श्री दहिया से बुढिय़ानाला पुल की कनैक्टीविटी को DLF Phase-1, न्यू DLF और DLF Phase-2 तक सुनिश्चित करने का आग्रह किया। श्री मल्होत्रा ने विश्वास व्यक्त करते कहा कि बुढिय़ानाला पुल जनवरी 2024 से पहले तैयार हो जाएगा।
स्ट्राम वाटर ड्रेनिंग, कंपनियों के सामने के हिस्सों को ढकने, इंटरलॉकिंक टाईल्स बिछाने, सीवर लाईन का कार्य करने, DLF फेस-1 के SCO क्षेत्र में सडक़ों पर ध्यान देने, DLF MCF पार्क का विकास करने की मांग करते श्री मल्होत्रा ने कहा कि इस संबंध में भी तुरंत पग उठाए जाने चाहिएं।
श्री मल्होत्रा ने बताया कि इस पार्क में मियांवाकी प्रोजैक्ट के तहत पौधारोपण किया गया है जबकि बाउंड्री वॉल, वाकिंग ट्रैक, बैंचों सहित दो कनोपी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिये डिस्कनैक्टिड ट्यूबवैलों का उपयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने IP कालोनी से DLF तक सडक़ बनाने, स्प्रिंग फिल्ड से DLF को कनेक्ट करने, मास्टर ड्रेन की तुरंत सफाई कराने की मांग करते कहा कि इसके लिये 4.6 करोड़ रूपये के बजट की आवयकता है।
इस पर श्री SE सन्दीप दहिया ने मौके पर ही Xen मनोज सैनी को टैंडर दस्तावेजों में इन प्रोजैक्टों को शामिल करने के निर्देश दिए।
श्री मल्होत्रा ने MSME के ज्वाईंड डायरैक्टर दिग्विजय सिंह द्वारा एसोसिएशन की मांगों व सिफारिशों के अनुरूप उद्योग जगत के लिये सुविधाएं प्रदान करने का भी आभार व्यक्त किया।उपस्थितजनों ने इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी कार्यों के लिये संदीप दहिया व उनकी टीम की सराहना की।
बैठक में सर्वश्री जेपी मल्होत्रा, भूपिंद्र सिंह, महेश गोयल, अभय बजाज, गौरव आहुजा, पवन कोहली, श्रीराम अग्रवाल, अनमोल जिंदल, टीएन सेठी, राजेश गुप्ता, सौरभ कोच्छर, एलएस चौहान, कुलदीप सिंह, सुरजीत सिंह, नीतू, आशीष वधवा, सोनिया चौहान, दीपक कोहली, शोभा चौहान, आनंद सिंह, एसके लूथरा व नेहा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
श्री संदीप दहिया ने मिंयावाकी ट्री प्लांटेशन प्रोजैक्ट का दौरा भी किया। धन्यवाद प्रस्ताव वरिष्ठ उपप्रधान श्रीराम अग्रवाल, महासचिव भूपिंद्र सिंह ने प्रस्तुत किया जबकि संदीप दहिया ने नियमित रूप से DLF की मांगों को रखने, इंफ्रास्ट्रक्चर के लिये विशेष रूप से ध्यान देने व मियांवाकी प्रोजैक्ट के लिये जेपी मल्होत्रा व उनकी टीम की मुक्तकंठ से सराहना की।