Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

गौवंश को बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की अनोखी पहल!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 5 अगस्त: गौमाता में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है। गौमाता के शरीर के अंगों में देवी-देवताओं के वास की कहानी पौराणिक कथाओं में भी प्रचलित हैं।
बता दें कि पिछले दिनों हृढ्ढञ्ज एरिया में पटेल चौक, हनुमान मंदिर के पास दो बछिया के शव पड़े हुए मिले थे, जिसको अज्ञात वाहन द्वारा कुचल दिया गया था।

इसी दुर्घटना को मद्देनजर रखते हुए ACP ट्रैफिक विनोद कुमार ने SHO ट्रैफिक दर्पण कुमार के साथ मिलकर रोड़ पर घूमती गायों को रोड एक्सीडेंट से बचाने के लिए उनके गले में लाल रिफ्लेक्टर टेप का पट्टा पहनाने की शुरुआत की है ताकि गोवंश की रक्षा की जा सके।

ACP ट्रैफिक विनोद कुमार ने मैट्रो प्लस को बताया कि गौमाता की रक्षा करना मनुष्य का धर्म कर्तव्य है, इसलिए हमें गौमाता की सेवा और रक्षा जरूर करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि गौ माता की सेवा करने और उसके दूध और मूत्र का सेवन करने से कई बीमारियों दूर होती हैं, और हमें स्वास्थ्य लाभ मिलता हैं। गाय का दूध ही हमें स्वस्थ बनाता हैं। गाय का दूध बच्चों के लिए बेहद जरूरी होता हैं। गाय के दूध को बच्चो के लिए वरदान माना गया हैं, इसलिए हमें गाय के दूध का प्रतिदिन सेवन करना चाहिए और गाय की सेवा करनी चाहिए।
गो माता करतीं सदा, भव सागर से पार।।
इनकी तुम सेवा करो, जीवन देंगी तार।।


Related posts

केना मेटल द्वारा उत्पाद की गुणवत्ता और ग्राहकों की संतुष्टि के लिए सेमिनार आयोजित

Metro Plus

बहुआयामी प्रतिभा की धनी श्रेया गुप्ता के इटेलियन स्टाइल अक्कापाला गाने को मिल रही है वाह-वाही।

Metro Plus

लाईसैंस बनवाने वाले खा रहे हैं धक्के, कम्प्यूटर टेस्ट के लिए रखी LED स्क्रीन पड़ी है खराब

Metro Plus