Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

नूंह हिंसा में शामिल उपद्रवियों को पनाह देने वालों को डाला जाएगा जेल की सलाखों के पीछे: नरेन्द्र कादियान

क्राइम में नाम आने पर युवा किसी भी प्रकार की सरकारी व प्राईवेट नौकरी नही कर सकेंगे: डीसीपी
मेवात के उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार: नरेन्द्र कादियान
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 6 अगस्त:
मेवात में हुई साम्प्रदायिक हिंसा में शामिल आरोपियों को किसी ने भी शरण दी तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कुछ उपद्रवी लोग समाज का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, परंतु फरीदाबाद पुलिस इस प्रकार के उपद्रवियों से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नूंह हिंसा में शामिल ऐसे उपद्रवियों को पनाह देने वालों का पहचान कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डाला जाएगा। ये कहना है DCP NIT नरेन्द्र कादयान का। मेवात के नूंह में हुए साम्प्रदायिक दंगों की आग से फरीदाबाद को दूर रखा जा सके, इसके लिए डीसीपी नरेन्द्र कादियान आज यहां मुस्लिम बाहुल्य गांव बडखल, अनखीर, धौज, समयपुर औऱ सिकरोना के प्रमुखों बुलाई मीटिंग थी। इस मीटिंग में शेर मोहम्मद, सेठी, खूवी प्रधान, सरफु, सरदार खान, फतेह अली खान, मुन्ना खान, ब्रह्मपाल डेरी वाला, सहाब खान, अमीत मेवला महाराज पुर, हरकेश बडखल, सलमू, शारुख खान, चमन इत्यादि के अलावा करीब 300 लोग शामिल हुए।

इस अवसर पर DCP NIT नरेन्द्र कादियान ने लोगों को अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को समझाएं कि किसी के भी बहकावे में आकर कोई जातीय व धार्मिक भडक़ाऊ भाषण ना दें, वरना ऐसा करने पर उन्हें जेल हो सकती है। उन्होंने मीटिंग में मौजूद लोगों से कहा कि किसी की भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने, सामजिक सौहार्द बिगाडऩे, सरकारी आदेशों की अवेहलना करने, भडक़ाऊ भाषण करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी। इस तरह क्राइम में नाम आने पर युवा किसी भी प्रकार की सरकारी व प्राईवेट नौकरी नही कर सकते।

DCP नरेन्द्र कादियान ने कहा कि नूंह दंगे में संलिप्त किसी भी आरोपी को यदि किसी ने शरण दी या किसी के घर पर उसका रहना पाया गया तो जिसके घर में भी वो मिलेगा, उसको भी जेल में डाला जाएगा। इसलिए अगर उनके यहां पर कोई नू्रंह दंगे का आरोपी है तो पुलिस को सूचित करें, क्योंकि समाज विरोधी ऐसे आरोपी को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा। लोग किसी भी संदिग्ध गतिविधि या घटना होने पर कानून हाथ में ना ले, तुरंत पुलिस को सुचित करे

DCP नरेन्द्र कादियान ने कहा कि मेवात एरिया मेंकुछ असामाजिक तत्वों की वजह से हुई हिंसात्मक घटना ने समाज में शांति के माहौल को खराब किया है। यह हिंसा और न भडक़े इसके लिए समाज में एक्टिव रूप से कार्य कर रहे सभी संगठनों को निर्देश दिए जाते हैं कि वह किसी भी प्रकार के भडक़ाऊ भाषण न दें तथा भाईचारे की भावना को बढ़ावा दें ताकि समाज में शांति स्थापित हो सके। लोगो से अपील की कि अपने युवा बच्चों को किसी भी धार्मिक उन्माद से दूर रखें। अगर कोई किसी भी धार्मिक उन्माद में शामिल होना पाया गया तो संगीन धाराओं में मामला दर्जकर किया जाएगा जिसमें 14 साल तक की सजा का भी प्रावधान है।

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा पूरे फरीदाबाद में लगातार पेट्रोलिंग कर संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों पर निगरानी रखकर उनकी पहचान की जा रही है। उन्होंने सभी संगठनों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था को भंग करने में जिस किसी का भी किसी भी प्रकार का कोई योगदान होगा उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डीसीपी नरेन्द्र कादियान ने लोगों को बताया कि कुछ युवा असामजिक लोगों के बहकावे में आकर धार्मिक उन्माद कर समाज की शांति भंग कर देते है। जिनके खिलाफ संगीन धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया जाता है। जो पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपियों युवाओं को गिरफ्तार किया है। जो भी युवा इस तरह की वारदात में शामिल होता है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने बच्चों पर नजऱ रखे। किसी भी गलत संगत में जाने से अपने बच्चों को रोके।


Related posts

भाजपाईयों की स्मार्ट सिटी में हवाएं भी हो गई जहरीली: अवतार भड़ाना

Metro Plus

31वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में सॉफ्ट खिलौने बने बच्चों व युवतीयों की पसंद

Metro Plus

मेले में पर्यटकों को आदिवासी संस्कृति को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा: सुमिता मिश्रा

Metro Plus