Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Manav Rachna में भूजल प्रणाली की गणितीय मॉडलिंग पर हुआ राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 8 अगस्त:
मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज MRIIRS में मानव रचना सेंटर फॉर एडवांस वॉटर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट एमआरसीएडबल्यूटीएम की ओर से भूजल प्रणाली की गणितीय मॉडलिंग विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। अक्षत ग्राउंडवाटर कंसल्टेंसी सर्विसेज के साथ मिलकर हुई इस कार्यशाला में उद्योगों और खनन क्षेत्र के लिए केंद्रीय भूमि जल प्राधिकरण सीजीडब्ल्यूए एनओसी मामलों से निपटने वाले मान्यता प्राप्त सलाहकारों के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम के उद्वघाटन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सीजीडब्ल्यूबी के सदस्य टीबीएन सिंह और विशिष्ट अतिथि उप-कुलपति MRIIRS प्रोफेसर डॉ० संजय श्रीवास्तव सहित चेयर प्रोफेसर एमआरसीएडब्ल्यूटीएम प्रोफेसर दीपांकर साहा व निदेशक एमआरसीएडब्ल्यूटीएम प्रोफेसर अरूणांगशु मुखर्जी ने विषय पर प्रकाश डाला। इसके बाद एमआरआईआईआरएस में डीन रिसर्च प्रोफेसर डॉ० सरिता सचदेवा और एचओडी सिविल इंजीनियरिंग प्रोफेसर सुनीता बंसल ने भी विचार रखे। सत्र की मेजबानी एमआरसीएडबल्यूटीएम के रिसर्च एसोसिएट डॉ० साकिर अली ने की।

कार्यक्रम के बाद तकनीकी सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें विशेषज्ञों ने भूजल मॉडलिंग पर पांच केस स्टडीज पेश की। इस दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय से प्रोफेसर शशांक शेखर और सुश्री रिंकी कुमारी सहित केयर्न एनर्जी से उप-महाप्रबंधक डॉ० रंजन सिन्हा, वैज्ञानिक ई सीजीडब्ल्यूबी डॉ० रंजन रे, वैज्ञानिक डी सीजीडब्ल्यूबी फरीदाबाद एस.एन द्विवेदी और एनडब्ल्यूआईसी नई दिल्ली से डॉ० सुमन कुमार ने संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में इंटरेक्टिव सत्र भी आयोजित हुआ जहां सभी प्रतिभागियों ने भूजल प्रवाह मॉडलिंग के विभिन्न अनुप्रयोगों और चुनौतियों के बारे में चर्चा की।

कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञों ने जानकारी देते हुए कहा कि भूजल मॉडल भूजल प्रवाह की स्थिति और प्रदूषकों के वाहकों का पता लगाने का सशक्त माध्यम हैं। विभिन्न जल प्रबंधन योजनाओं को तैयार करने में भी ये मॉडल बेहद उपयोगी है। इस कार्यशाला में सीजीडब्ल्यूबी, आईआईटी दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय, अक्षत ग्राउंड वाटर कंसल्टेंसी सर्विस, आईडब्ल्यूएमआई दिल्ली, एनडब्ल्यूआईसी नई दिल्ली फ्लड कॉन नोएडा जैसे विभिन्न गैर सरकारी संगठनों से वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों, पेशेवरों और युवा शोधकर्ताओं ने भाग लिया।


Related posts

दयानन्द कॉलेज में किया गया एड्स जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन

Metro Plus

रि-साईकिल व रियूज पर फोकस केंद्रित न किया तो आने वाले समय में गंभीर परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है: जे.पी. मल्होत्रा

Metro Plus

हॉमर्टन ग्रामर में सांता क्लाज ने जुटाए क्रिसमस पर उपहार

Metro Plus