Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

NIT-1 की मार्केट में बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वाड टीम क्यों पहुंची? देखें!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 9 अगस्त:
स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए बम डिस्पोजल टीम द्वारा थाना कोतवाली पुलिस टीम के साथ मिलकर एनआईटी बस स्टैंड व नंबर-1 मार्केट में सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के बारे में बताया। इस अभियान में पुलिस कोतवाली प्रभारी रामबीर की टीम के साथ बम डिस्पोजल में तैनात एस.आई करण सिंह की टीम ने हिस्सा लिया।

बम निरोधक दस्ता पुलिस टीम के साथ मिलकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार सर्च अभियान चला रही है। सुरक्षा को दुरूस्त करने के लिए बम निरोधक दस्ते 24 घंटे पुलिस लाईन में तैनात रहते है। बम या विस्फोटक पदार्थ आदि के संबंध में अगर कोई सूचना मिलती है तो बम निरोधक दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचेगा तथा कार्यवाही करेगा। इसके अतिरिक्त बम निरोधक दस्ता प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाएगा। जिसके तहत शहर में संवेदनशील व महत्वपूर्ण स्थानों की बारीकी से जांच की जाएगी ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित होने से पहले निपटा जा सके।

डीसीपी मुख्यालय हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए दिए गए दिशा-निर्देशों पर एनसीआर एरिया में सतर्कता बढ़ाई गई है। शहर में सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए फरीदाबाद पुलिस के सभी थाना प्रबंधक द्वारा एरिया के मौजीज व्यक्ति त्ॅ। प्रधान इत्यादि को सुरक्षा की दृष्टि से अगाह किया गया है। एरिया के किराएदारों, ड्राइवर, सहायक, मेड, इंत्यादी व्यक्ति जो उनके एरिया में रहते हैं की वेरिफिकेशन कराएं। बाहरी, अजनबी एवं संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पुलिस को सूचित करें।


Related posts

देवेंद्र चौधरी ने किया विकास कार्यो का शुभारंभ

Metro Plus

बाल दिवस पर द्रोणाचार्य स्कूल के बच्चों ने रैली निकाल दिया पर्यावरण संरक्षण एवं शिक्षा के महत्व का संदेश।

Metro Plus

सेनफोर्ट प्ले स्कूल ने मनाई वार्षिक स्पोर्टस मीट: विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

Metro Plus