Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 23 अगस्त: DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा यहां DLF के MCF पार्क फेस-1 में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन काफी भव्यता के साथ किया गया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें न केवल तीन रंगों से आयोजन स्थल को सजाया गया था बल्कि 75 पौधे भी लगाए गए। कार्यक्रम में 500 तिरंगा गुब्बारों से आयोजन स्थल और अधिक आकर्षक दिखाई दे रहा था। पौधों के लिये लगाए गए ट्री गार्ड को भी जहां तीन रंगों से सजाया गया, वहीं माटी के कलश आयोजन को ओर अधिक भव्य बना रहे थे।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर आए MSME फरीदाबाद के निदेशक दिग्विजय सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को देश की माटी व उसके शहीदों के प्रति समर्पित भाव के साथ आगे लाना है।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रत्येक देशवासी को पांच बिंदुओं पर कार्य करना होगा जिनमें वर्ष 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित देश बनाना, पूर्ण रूप से कोलोनाई माइंड सैट को हटाना, हमारी संस्कृति व परम्परा को मनाना, उन लोगों को याद करना व उनके प्रति समर्पित रहना जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिये कार्य किया और एक श्रेष्ठ नागरिक के रूप में अपने दायित्व का निर्वाह करना शामिल है।
DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए दिग्विजय सिंह ने श्री मल्होत्रा व उनकी टीम को बधाई दी।
कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव को बढ़ाना, मातृभूमि के लिये समर्पित भाव लाना अपने शहीदों को याद करना और उन वीरों की स्मृति के लिये एकजुट होना है, जिनके कारण ही हम आज सुरक्षित भारत में बैठे हैं।
श्री मल्होत्रा ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के लिए नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विशेष रूप से सराहना करते कहा कि देश के प्रति समर्पित भाव के लिये युवा शक्ति को जोडऩे में यह अभियान काफी महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ है। श्री मल्होत्रा ने भविष्य में भी ऐसे प्रोजैक्टों में भागीदार रहने के संकल्प को दोहराया।
एसोसिएशन के महासचिव भूपिन्द्र सिंह ने आगंतुकों का आभार व्यक्त करते कहा कि जिस प्रकार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्यमी व क्षेत्रवासी एकजुट हुए हैं, वह निश्चित रूप से सराहनीय हैं।
कार्यक्रम में सर्वश्री श्रीराम अग्रवाल, गौरव आहुजा, तरूण गुप्ता, रवि वासुदेव, सुरजीत सिंह, शोभना मोहन ओवरसीज, एसके डाईंग, भारतीय वाल्वस, मेकॉस आटोमोटिव, बिसोटो, सिद्ध मास्टर बैच, गौतम इंजीनियर्स, यश प्रिंट, कलर फैब, श्रीराम इंडस्ट्री, फोर्ज वैल कंपनियों के प्रतिनिधि सहित सर्वश्री एलएस चौहान, हरिंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, दीपक अरोड़ा, नरेंद्र सिंह, सुश्री सोनिया, नेहा, आरती, निकिता सहित विभिन्न संस्थानों से जुड़े 110 से अधिक लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।