Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने संभाला CP का कार्यभार। क्या होंगी प्राथमिकताएं?

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 23 अगस्त: 2003 बैच के IPS अधिकारी राकेश कुमार आर्य ने आज फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया। फरीदाबाद पहुंचने पर ज्वाइंट CP ओपी नरवाल ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर DCP हेडक्वार्टर हेमेंद्र कुमार मीणा, DCP सेंट्रल पूजा वशिष्ठ, DCP ट्रैफिक अमित यशवर्धन, DCP बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल व DCP NIT नरेंद्र कादियान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे । बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश मे किये गये पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के तबादला के आदेशों के तहत उनका तबादला पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के तौर पर किया गया हुआ था। वे स्वच्छ छवि के आमजन के कार्यों के लिये समर्पित पुलिस अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं। इनकी प्राथमिकता कानून व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने तथा आमजन की पुलिस से सम्बंधित समस्यों का अविलम्ब निवारण व समाधान करने की रही है। 

राकेश आर्य ने जोखिम व चुनौतिपूर्ण कार्यों में हमेशा सफलता पाई है। बतौर आईजी हिसार रेंज उनके कार्यकाल के दौरान गृह मंत्रालय द्वारा सराहनीय कार्य व नशा मुक्ति को लेकर चलाए गए अभियान को देखते हुए उन्हें 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी अलंकृत के किया गया था। 

IPS अधिकारी राकेश कुमार आर्य ने अपने कार्यकाल के दौरान अनेकों सराहनीय कार्य किए है। वे हरियाणा के 6 से ज्यादा जिलों में पुलिस अधीक्षक, DIG CID व DIG प्रशासन एवं कानून-व्यवस्था के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। 

IPS की ट्रेनिंग के बाद सबसे पहली नियुक्ति हिसार में हुई थी। उसके बाद मधुबन, DCP साउथ गुड़गांव, पुलिस अधीक्षक करनाल, कुरुक्षेत्र, पलवल, भिवानी, जींद और रोहतक जिलों में अपनी नियुक्ति के दौरान उन्होंने अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ साथ अनेक शातिर प्रवृत्ति के बदमाशों/अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने हेतू सराहनीय कार्य किया। डीआईजी प्रशासनिक रहते हुए उनकी पदोन्नति हुई और आईजी हिसार नियुक्ति हुई थी। हिसार रेंज में उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान नशा मुक्ति को लेकर विशेष अभियान चलाया, जिसका परिणाम भी सराहनीय रहा, जिस से प्रेरित होकर काफी लोग नशा छोड़ चुके हैं। लंबे समय तक आईजी हिसार रहने के बाद आईजीपी रोहतक नियुक्ति हुई थी। 

हाल ही में IPS अधिकारियों के स्थानांतरण पर श्री आर्य को बतौर फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर नियुक्ति मिली है।

राकेश आर्य के ये होंगी प्राथमिकता:-

फरीदाबाद में नशा तस्करी एवं अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ पीड़ित/शिकायतकर्ताओं को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव सहायता पर ध्यान दिया जाएगा। पुलिस आयुक्त ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस के सभी उच्च अधिकारियों की मीटिंग लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ साइबर व अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी। अच्छी ड्यूटी व आमजन की भलाई का काम कर रहे पुलिस कर्मचारियों के कल्याण का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।


Related posts

देश की अच्छाई के लिए है लोकसभा चुनाव: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल ने धूमधाम से मनाया अपना वार्षिकोत्सव

Metro Plus

सरहदों में सैनिक रहते है तैनात तभी चैन से सो पाते है हम: सुमित गौड़

Metro Plus