Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

Vidyasagar International की चार विद्यार्थियों का हुआ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
ग्रेटर फरीदाबाद, 29 अगस्त:
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरौड़ा में चार दिवसीय जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जा रहा है। विद्यासागर में होने वाली इस प्रतियोगिता में लगभग 20 सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में रोचक बात यह रहीं कि आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता मेंं विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की चार विद्यार्थियों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। जिसके लिए विद्यालय में खुशी का माहौल देखा गया।

विद्यालय के विद्यार्थियों की इस जीत पर विद्यासागर इंटरनेश्नल स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन किए जाने वाले सभी खिलाडिय़ों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विद्यासागर मेें चल रहीं तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को विद्यालय की प्रिंसीपल ने तीर चला कर किया, जबकि प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग की तरफ से एइओ हरवीर अधाना, जिला खेल प्रतियोगिता अधिकारी रविंद, विद्यासागर इंटनरनेशनल के कोच नीरज वशिष्ठ, राजकीय व विद्यालय मेवला महाराजपुर से डीपी गीता, मानव रचना स्कूल सैक्टर-14 से डीपी जयंत कुमार, जीवा स्कूल सैक्टर-21 डीपी सोन, फरीदाबाद मॉर्डल स्कूल से डीपी कुशुम की विशेष मौजूदगी रही।

प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने बताया कि यह प्रतियोगिता चार दिवसीय है जो 26 अगस्त को शुरू हुई है, जबकि प्रतियोगिता का समापन 29 अगस्त को किया जाएगा। वहीं अंडर-17 रिवर्क राउंड व्याज की प्रतियोगिता में प्रथम प्रिंस सैनी, द्वितिय मनीष सैनी वहीं तृतीय स्थान पर केशव सारंग रहे जबकि इसी प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान पर सक्षम रहे।

अंडर-19 रिवर्क राउंड ब्याय दिव्यास चौधरी प्रथम, द्वितिया विनित, तृतीय गौतम भड़ाना, चौथे स्थान हर्ष भड़ाना। अंडर-17 इंडियन राउंड व्याय कर्ण प्रथम, द्वितिया सागर रावत, तीसरे स्थान हिमेश, चौथे स्थान प्रिंस, वहीं अंडर-14 रिवर्क राउंड प्रथम आरूष चंदीला जबकि दक्ष द्वितिय, नीरज तीसरे स्थान, कृष्ण खार चौथे स्थान पर अंडर-14 इंडियन राउंड व्याय प्रथम चेतंय, द्वितिय जयदीप रावत, तीसरे स्थान पर मनदीप भड़ाना, चौके स्थान पर कुनाल।

अंडर-19 कपांउड राउंड गल्र्स प्रथम स्थाना पर डोली, दूसरे स्थान पर सीमरन, तीसरे स्थान कनिष्का, चौथे स्थान पर सौनाली, अंडर-19 रिवर्क राउंड गल्र्स बॉवी प्रथम, ज्योति धनकड़ दूसरे स्थान, तीसरे स्थान साक्षी, अंडर-19 इंडिया राउंड में सिमरन प्रथम, दूसरे जीया, तीसरे स्थान पर प्राची, चौथे स्थान पर तनू, अंडर-17 कंपाउड राउंड प्रथम स्नेहा यादव, दूसरे स्थान तान्या चंदीला, तीसरे स्थान दिव्या, चौथे अलीना जबकि अंडर-19 इंडियन राउंड ब्याय प्रथम अनुज कौशिक, दूसरे स्थान पर अक्षत त्यागी, तीसरे स्थान पर प्रयूश, चौथे विढल कुमार। अंडर-17 रिवर्क राउंड गल्र्स दिव्या प्रथम, दूसरे स्थान पर तमन्न्या, तीसरे स्थान पर पलक, चौथे स्थान पर वेनिका। अंडर-17 इंडियन राउंड गल्र्स प्रथम खुशी, दूसरे दिया, तीसरे स्थान स्नेहा, चौथे लाइसा। अंडर-14 कंपाउंड राउंड गल्र्स-प्रथम पलक, दूसरे पर सौरवी, तीसरे मनप्रित, चौथे तन्वी। अंडर-14 रिवर्क राउंड प्रथम श्रेया, दूसरे अन्याया सिंह, तीसरे अराध्या, चौथे ओजस्वनी। अंडर-14 इंडियन राउंड गल्र्स प्रथम चेतन्या, दूसरे पर सुमन, तीसरे पर पून्य गुप्ता, चौथे पर भव्य। अब मंगलवार को कार्यक्रम का समापन कर अंतिम रूप दिया जाएगा।


Related posts

मानव रचना यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में किया गया प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को डिग्री देकर सम्मानित

Metro Plus

फरीदाबाद में शुक्रवार को कोरोना के सात मामले पॉजिटिव आए!

Metro Plus

…अब बडख़ल ओवरब्रिज पर भी फर्राटा भर सकेंगे वाहन: जनता के लिए खोला गया बडख़ल पुल

Metro Plus