Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

Strive इंडस्ट्री क्लस्टर योजना को प्रभावी रूप से सफल बनाने हेतु DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रयास सराहनीय: संजीव शर्मा

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 23 अक्टूबर
: DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा श्रम कानून से जुड़ी बुनियादी जानकारियों प्रदान करने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के कौशल विकास विभाग के निदेशक संजीव शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य उद्योग प्रबंधकों और उनके प्रतिनिधियों में उत्पादन बढ़ाने और श्रमिक वर्ग में बेहतर तालमेल बनाया जा सके। इस मौके पर श्री संजीव शर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा जारी Strive इंडस्ट्री क्लस्टर योजना को अधिक प्रभावी रूप से सफल बनाने हेतु DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय है जिस हेतु एसोसिएशन प्रधान श्री मल्होत्रा एवं इनकी कार्यकारिणी निश्चित रूप से बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत स्किल डेवलपमेंट सेंटर में ट्रेनिंग उपरांत जहा युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा वहीं अन्य लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। श्री शर्मा ने प्रबंधन और श्रमिक वर्ग दोनों में बेहतर आपसी तालमेल और सुदृढ़ रिश्ते बनाए रखने की कामना व्यक्त की।

इस मौके पर DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने संजीव शर्मा उपस्थित उद्योग प्रबंधकों एवं उनके प्रतिनिधियों का स्वागत करते बताया कि एसोसिएशन समय के अनुरूप विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करती है। श्री मल्होत्रा ने कहा कि सदस्यों में श्रम कानून की बुनियादी जानकारी प्रदान करने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ताकि कार्यस्थल पर एक सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके। श्री मल्होत्रा ने कहा कि जिस प्रकार प्रबंधन को उद्योग चलाने हेतु जानकारी एवं बारीकियां का ज्ञान होता है, उसी प्रकार कार्यस्थल पर उपस्थित मैनेजर या प्रतिनिधि को श्रम कानून से जुड़ी बुनियादी जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि प्रबंधन और श्रमिक वर्ग दोनों में आपसी रिश्ते सौहार्दपूर्ण और मजबूत होंगे जो कार्यस्थल पर अनुकूल वातावरण बनाने में सहायक होगा और जिसके कारण बिना किसी अतिरिक्त खर्च के उत्पादकता में बढ़ोतरी, दुर्घटनाओं में कमी आयेगी जो आज के औद्योगिक परिवेश हेतु आवश्यक है।

श्री मल्होत्रा ने कहा कि श्रमिक और प्रबंधन दोनों एक सिक्के के दो पहलू है, क्योंकि एक के बिना दूसरे का कोई औचित्य नहीं। उन्होंने कहा कि उद्योग चलाने हेतु श्रमिक वर्ग की आवश्यकता है, वहीं श्रमिक वर्ग को रोजगार हेतु औद्योगिक इकाइयों का आवश्यकता है। श्री मल्होत्रा ने नेशनल अपेरेंटशिप प्रमोशन स्कीम (दंचे) के विषय में जानकारी देते बताया कि इस योजना के तहत उद्योग प्रबंधकों को अपने संस्थान में 2.5 प्रतिशत प्रशिक्षुओं को काम पर रखना अनिवार्य है।

इस मौके पर उपस्थित एसोसिएशन के सदस्यों को श्रम कानून से जुड़ी जानकारी प्रदान करते हुए श्रम कानून के जानकार एएन शर्मा ने उपस्थित प्रबंधकों से कार्यस्थल पर सेफ्टी के उपकरण अपनाने का आह्वाहन किया।

श्री शर्मा ने बताया की कानून के तहत श्रमिक को पीने का साफ पानी हेतु मशीन के उपर सेफ गार्ड और उनके निकट सफाई, फस्र्ट एड बॉक्स तथा फायर सेफ्टी उपकरण चलाने की ट्रेनिंग अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक इकाइयों को ईएसआई तथा पीएफ अधिनियम के साथ श्रमिकों के बोनस अधिनियम के प्रति जानकारी अवशयक है जिसका इकाइयों द्वारा क्रियावरण जरूरी है।

श्री शर्मा के अनुसार श्रमिकों से संबंधित रिकॉर्ड पूर्ण रूप सुरक्षित तथा चरणबद्ध रूप से रखना आवश्यक है। उन्होंने इकाइयों के प्रतिनिधियों से श्रम कानून से जुड़ी बारिकियों को अन्य लोगों से सांझा करने की भी अपील की।

इस मौके पर सुश्री सोनिया चौहान द्वारा स्ट्रईव इंडस्ट्री क्लचर कार्यक्रम में उपस्थित डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों का आभार व्यक्त करते उन्हें इस आयोजन का लाभ उठाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव भूपिंद्र सिंह ने श्री शर्मा का आभार व्यक्त करते विश्वास व्यक्त करते कहा कि यह कार्यक्रम एसोसिएशन के सदस्यों हेतु लाभकारी सिद्ध होगा। श्री सिंह ने कहा की श्री शर्मा द्वारा प्रदान की गई जानकारी और मार्गदर्शन द्वारा संस्थान और श्रमिकों के बीच एक महत्वपूर्ण वातावरण सिद्ध करेंगे जो औद्योगिक विकास में सहायक सिद्ध होंगे।

कार्यक्रम में आकाशय एल्युमीनियम अलॉयज (पी) लिमिटेड, ऑटो स्टार्ट (पी) लिमिटेड, बेसोटो स्टार्टिंग सिस्टम (पी) लिमिटेड, कॉसमॉस फाइबर ग्लास लिमिटेड, डस्टेक इंजीनियर्स (पी) लिमिटेड, फोर्जवेल लिमिटेड, गुन्नू फैशन (पी) लिमिटेड, गुन्नू निट्स (पी) लिमिटेड, हिमालय वेलनेस कंपनी, जीवा डिज़ाइन्स प्राइवेट लिमिटेड, एमआर स्टील फोर्जिंग (पी) लिमिटेड, मैकास ऑटोमोटिव, न्यूमैन कंपोनेंट (पी) लिमिटेड, प्रेस्टो स्टैंटेस्ट (पी) लिमिटेड, रेक्स कंसोलिडेटेड, एसके डाइंग एंड फिनिशिंग मिल्स (पी) लिमिटेड, मोहन ओवरसीज (पी) लिमिटेड, सावोजस फैशन, मल्टी कलर सर्विसेज, सेठ एयर प्रोडक्ट्स, भारतीय वाल्व्स (पी) लिमिटेड, गौतम इंजीनियर्स, जेपी निट (पी) लिमिटेड, कलर फैब्स प्राइवेट लिमिटेड, सेनलब सिस्टम, ड्यू इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रिकल्स, इंडियन पैकेजिंग एंड मशीनरीज, एमके एंटरप्राइजेज, नॉर्दर्न इंडिया ट्रेडिंग कंपनी, पैनोरमा एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, पोलर ऑटो एंड इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज (पी) लिमिटेड, प्रीसिटर्न (पी) लिमिटेड, डेटा सॉल्यूशंस इंडिया के प्रतिनिधियों की उपस्थित उल्लेखनीय रही।



Related posts

उद्योगपतियों की मांग के अनुसार सरकार हरसंभव सहयोग करने को तैयार:गोयल

Metro Plus

वैष्णोदेवी मंदिर से गाजे-बाजे के साथ रवाना किए गए भगवान गणपति

Metro Plus

फरीदाबाद मॉडल स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में किया शानदार प्रदर्शन।

Metro Plus