Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भारत विकास परिषद् के दीपोत्सव में महिलाओं ने डांडिया कर समां बांधा।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 31 अक्टूबर:
भारत विकास परिषद फरीदाबाद द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन ग्रीनलैंड 44 में किया गया। इस आयोजन में भारत विकास परिषद् जिला फरीदाबाद की सभी 9 शाखाओं फरीदाबाद शाखा, केशव शाखा, संस्कार शाखा, माधव शाखा, बल्लभगढ़ शाखा, नारायण शाखा, गोविन्द शाखा, विवेकानन्द शाखा व शिवाजी शाखा एवं भारत विकास परिषद सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने मुख्य भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शिरकत की। अति विशिष्ट अतिथि एमरोल्ड होम डवलपर्स के सीएमडी भरतपाल सिंह, विशिष्ट अतिथि रमेश चन्द गर्ग (आरसीआई केबज इंडिया), विधायक नरेन्द्र गुप्ता, राजेश नागर, दीपक मंगला, अजय गौड़, पूर्व मंत्री विपुल गोयल निवर्तमान मेयर सुश्री सुमन बाला उपस्थित रहे। भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष विनीत गर्ग बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष सम्मिलित हुए। इसके अतिरिक्त परिषद से राजकुमार अग्रवाल क्षेत्रीय महासचिव, महेन्द्र शर्मा क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव, अनिल बंसल प्रान्तीय अध्यक्ष, ऋषि अग्रवाल प्रान्तीय महासचिव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण परिषद परिवार की महिलाओं व बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं डांडिया धमाल था। पुरानी दिल्ली की चाट व स्वादिष्ट व्यंजनों का भी सभी लोगों ने खूब आनंद लिया। शहर के 1500 से अधिक लोगों ने दीपोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला अध्यक्ष गौरव गुप्ता, जिला सचिव संदीप मितल, सुरेन्द्र जग्गा, मनीष मित्तल, राजेश शर्मा, निधि जैन, सत्यनारायण बंसल, दिनेश गर्ग, अजय अग्रवाल, विवेकानन्द तिवारी, दिनेश अग्रवाल, मनोज टांटिया, अरूण सर्राफ, अशोक गोयल, अनुभव महेश्वरी, लोकेश गर्ग व सभी शाखाओं एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व महिला संयोजिकाओं की विशेष भूमिका रही।

इस अवसर पर फरीदाबाद शहर के प्रमुख उद्योगपति, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद, डॉक्टर्स, अधिवक्ता, समाजसेवी व मीडिया की गरिमामयी उपस्थिति रही।


Related posts

Chief Minister Mr. Manohar Lal being presented with Skoch Award-2015 for Smart Governance

Metro Plus

वाईएमसीए विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर ने राष्ट्रीय एकता एवं विकास से जुडे कार्यक्रमों के लिए दो दिन का वेतन देने की घोषणा की

Metro Plus

गुरु के संस्कारों की बदौलत से ही ऊंचाइयों को छूता है शिष्य : मूलचंद शर्मा

Metro Plus