Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

प्रेरणा अग्रवाल अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की महिला जिला अध्यक्ष नियुक्त।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
बल्लभगढ़, 1 नवंबर: अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की एक विशेष बैठक अग्रवाल सेवा सदन में
आयोजित की गई। बैठक में जिलेभर के अग्रवाल समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ अग्रबंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने की। बैठक में अग्रवाल समाज में चेतना जागृत करने के लिए विशेष चर्चा की गई।

उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष राधेश्याम बंसल ने बताया कि सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बल्लभगढ़ निवासी प्रेरणा अग्रवाल को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की महिला इकाई का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। इसके साथ ही ग्रेटर फरीदाबाद से राकेश गर्ग को अग्रवाल सम्मेलन के हरियाणा प्रदेश का महामंत्री एवं प्रसिद्ध समाजसेवी युगल मित्तल को राष्ट्रीय प्रचार मंत्री नियुक्त किया गया है। इन सभी की नियुक्ति पर विष्णु गोयल, अमर बंसल, रांति देव गुप्ता, अमरचंद मंगला, अरुण बजाज, विनोद मित्तल, मुंशी राम अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला, अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला, महासचिव लोकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष घनश्याम मित्तल, प्रवक्ता ललित गोयल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामनाएं दी हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रेरणा अग्रवाल पिछले कई वर्षों से सामाजिक गतिविधियों से जुड़ी हुई हैं। श्रीमती प्रेरणा अग्रवाल को जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर सुनीता रानी, दीपिका गर्ग, राजरानी गोयल, सीमा सिंगला, ऋतु गोयल व नेहा गोयल ने प्रेरणा की नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी है।


Related posts

निगमायुक्त के आदेशों पर धाराशाही हुए अवैध निर्माण फिर से बहुमंजिला ईमारत में बदले, जानिए कैसे?

Metro Plus

Grand Columbus International में गांधी जयंती व दशहरा धूमधाम से मनाया गया

Metro Plus

हरियाणा सरकार के अभियान के तहत पलवल की छात्राओं को दिखाई गई दंगल फिल्म

Metro Plus