Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 11 नवंबर: समाजसेवा में अग्रणीय लांयस इंटरनेशनल, डिस्ट्रिक 321-ए1 ने दीपावली के अवसर पर जिला सिविल बादशाह खान हॉस्पिटल को 400 बैडशीट डोनेट की ताकि अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों की समय से चद्दरें बदली जा सके। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित क्लब के डिस्ट्रिक गर्वनर लॉयन प्रदीप सिंघल ने डा. सविता यादव पीएमओ का फूलों का बुक्के देकर स्वागत किया। वहीं जिला रेडक्रास के सचिव बिजेंद्र सौरोत व पुरुषोत्तम सैनी ने लॉयन प्रदीप सिंघल, लॉयन एन.के. गुप्ता व लायन आर.के. चिलाना का बुक्के भेंट करके स्वागत किया।
इस मौके पर मुख्यातिथि लॉयन प्रदीप सिंघल ने कहा कि आज उन्होंने अपने लॉयन साथियों के साथ मिलकर पीएमओ सविता यादव को 400 बैडशीट डोनेट की। उन्होंने कहा कि इन बैडशीट के माध्यम से अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों को साफ-सुथरी बैडशीट मिलनी चाहिए, जिससे कि अस्पताल में स्वच्छता का माहौल रहे।
वहीं डिस्ट्रिक गर्वनर प्रदीप सिंघल ने कार्यक्रम का बेहतर मंच संचालन करने वाले चीफ प्रोजेक्ट कार्डिनेटर लॉयन आर.के. चिलाना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में सभी 12 क्लबों लांयस क्लब फरीदाबाद ओल्ड, लांयस क्लब फरीदाबाद एवरसाईन, लांयस क्लब फरीदाबाद कियान, लांयस क्लब फरीदाबाद लोटस, लांयस क्लब फरीदाबाद डायमंड, लांयस क्लब फरीदाबाद दिल्ली सफायर, लायंस क्लब ऑफ फरीदाबाद, लांयस क्लब फरीदाबाद गेे्रटर, लांयस क्लब फरीदाबाद लेक सिटी, लांयस क्लब फरीदाबाद हमदर्द, लायंस क्लब फरीदाबाद सिटी, लांयस क्लब फरीदाबाद यूथ को इकट्ठा करने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि लांयस क्लब जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समर्पित भावना से कार्य कर रहा है और समय-समय पर इस प्रकार के नेक कार्याे में अपनी भागीदारी निभाता रहता है।
कार्यक्रम में पीएमओ डा. सविता यादव ने कहा कि तीन माह के दौरान 11 व्हीलचेयर, 11 स्ट्रैचर व अब 400 बैडशीट भेंट की, जिसके लिए वह सभी लॉयस का धन्यवाद किया।
उपजनपद अध्यक्ष लॉयन
एन.के. गुप्ता ने कहा कि हम समय-समय पर अस्पताल की यथासंभव मदद करेंगे।
कार्यक्रम में लॉयन संगीता चिलाना ने डा. सविता यादव पीएमओ को लॉयन पिन लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लॉयन आरके चिलाना, लॉयन सतीश परनामी, आरके गोयल, जयदीप कत्याल, रचना कत्याल, दीपक अरोड़ा, मुकेश अरोड़ा, आरएस अग्रवाल, एडी भट्ट, मोहन अग्रवाल, अरूण आर्य, सुनील अग्रवाल, संजीव ग्रोवर, टीसी छाबड़ा, आईसी सिंघल, अनिल खुराना, आरपी हंस आदि ने कार्यक्रम में बढ़चढकर भाग लिया। इस कार्यक्रम के उपरांत सभी लांयस मैम्बरों ने अस्पताल का भ्रमण किया। कार्यक्रम की सफलता पर अस्पताल के डाक्टरों व नर्सिंग स्टाफ व लॉयन साथियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।