Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 4 दिसंबर: हरियाणा सरकार ने प्रदेश की अनाधिकृत कॉलोनियों, स्लम क्षेत्रों व झुग्गी-झोपडिय़ों में बिजली कनेक्शन देने की मानवीय पहल शुरू की है, इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बधाई के पात्र हैं।
विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में बरसों से रहे लोगों ने बिजली कनेक्शन के लिए पहले भी आवेदन किए थे लेकिन इन क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन देने की सरकार की पॉलिसी नहीं होने के चलते इन लोगों को बिजली कनेक्शन नहीं मिल पाते थे और ये लोग बिजली चोरी को विवश होते थे। ऐसे लोगों की समस्या का समाधान करते हुए राज्य सरकार ने उक्त सुविधा प्रदान की है। अब ऐसे क्षेत्रों के लोक विभाग को बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर तुरंत बिजली का कनेक्शन पा सकेंगे।
विधायक सीमा त्रिखा का कहना है कि बडख़ल विधानसभा में कई अनाधिकृत कॉलोनियां, स्लम क्षेत्र व झुग्गी-झोपडिय़ों में काफी लोग निवास करते हैं, जिनके पास बिजली के कनेक्शन नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बिजली की जरूरत आज के समय में सभी नागरिकों को है बिजली भी हमारे जीवन का एक अमूल्य हिस्सा बन चुका है। हमारे सभी संसाधन बिजली की मदद से ही चलते हैं। अगर बिजली न हो तो आजकल कोई भी काम आगे बढ़ ही नहीं सकता है।
विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि इस योजना से जहां एक ओर बिजली कनेक्शन के बिना अभावग्रस्त जीवन व्यतीत कर रहे जरूरतमंद लोगों को सहूलियत होगी वहीं काफी हद तक बिजली चोरी पर भी अंकुश लगेगा। विधायक ने इन इलाके उन सभी लोगों जिनके पास बिजली के कनेक्शन नहीं हैं, से अपील की है वे इस योजना का लाभ उठाते हुए जल्द से जल्द अपने कनेक्शन के लिए विभाग के पास आवेदन कर दें ताकि उन्हें शीघ्र ही कनेक्शन देकर बिजली की आपूर्ति की जा सके।