Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा STRIVE योजना को सफल बनाने हेतु आयोजित किया गया  रोजगार मेला

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

फरीदाबाद, 20 दिसम्बर: DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा गत सप्ताह रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह रोजगार मेला 6 से 12 दिसंबर तक सरकार द्वारा चलाई जा रही STRIVE योजना को सफल बनाने हेतु आयोजित किया गया।

इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को इस योजना के संबंध में जागरूक करते कहा कि सरकार द्वारा जारी यह योजना सभी वर्गो को कार्य कुशल बनाने हेतु आरंभ की गई है। 

उन्होंने बताया कि STRIVE प्रोजेक्ट के अंतर्गत नेशनल अप्रेंटिसशिप योजना को प्रभावी रूप लागू करने हेतु एसोसिएशन अपना योगदान जारी रखे हुए है।

श्री मल्होत्रा ने इस योजना के अंतर्गत औद्योगिक इकाई की श्रमिक शक्ति का 2.5% प्रतिशत नए प्रशिशुओ की भर्ती अनिवार्य है। 

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की इस योजना को सफल बनाने हेतु एसोसिएशन प्रयासरत है ताकि उद्योगों को पर्याप्त श्रमिक शक्ति उपलब्ध हो  तथा समाज की युवा पीढ़ी न केवल स्वयं कार्य दक्ष हो अपितु अन्य लोगों हेतु रोजगार के नए-नए आयाम स्थापित कर सके।

श्री मल्होत्रा ने हर्ष व्यक्त करते कहा की एसोसिएशन के 34 सदस्यों ने अपनी इकाइयों में नए प्रशिक्षुओ को शामिल करने हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान की है जो यह दर्शाता है कि उद्योगों न केवल देश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान देते है अपितु अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह भी करते है।

श्री मल्होत्रा ने उपस्थित संभावित परशिक्षुओ को संबोधित करते कहा कि स्ट्रीव योजना के अंतर्गत 4 ट्रेड आरंभ किए गए है जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर, सिलाई, गुणवत्ता एवम् CNC ऑपरेटर हेतु 150 प्रशिक्षुओं को चनियत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस चयन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिलाओं के आत्मनिर्भर बनाने के स्वपन को पूरा करने हेतु महिला शक्ति को प्राथमिकता प्रदान करने के प्रयास किए जाएंगे।

श्री मल्होत्रा ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा ऐसे-ऐसे प्रयोजन निरंतर जारी रखने के प्रयास किए जाएंगे ताकि युवा पीढ़ी को अधिकाधिक रोजगार के साधन उपलब्ध करवा उन्हे सकारात्मक ऊर्जा प्रदान की जा सके।

इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव भूपिंदर सिंह ने उपस्थित संभावित प्रशिक्षुओं को प्रेरित करते कहा कि एसोसिएशन श्री मल्होत्रा के नेतृत्व में संचालित यह सेंटर युवा पीढ़ी को रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु अपना योगदान प्रदान कर रहा है जोकि सराहनीय है।

भूपिंदर सिंह ने बताया कि इस सफल आयोजन के अंतर्गत 24 युवा,युवतियों को चयनित किया गया है जो उद्योगिक इकाइयों तथा सरकार के माध्यम से ट्रेनिंग के अंतराल में न केवल आर्थिक सहायता अर्जित करेंगे अपितु निर्धारित समय उपरांत कार्यदक्ष होने के उपरांत अन्य लोगो को रोजगार और जागरूकता प्रदान करेंगे।

श्री सिंह ने बताया कि एसोसिएशन निकट के क्षेत्रों में युवा पीढ़ी को ट्रेनिंग एवं रोजगार प्रदान करने हेतु अभियान आरंभ करेगी ताकि सरकार के इस योजना का लाभ सभी वर्गो को प्राप्त हो सके।


Related posts

16 मार्च को टैप डीसी में ट्रेनिंग प्रोग्राम हाऊ टू इम्प्रूव युअर मैमोरी एंड फोकस का आयोजन किया जाएगा

Metro Plus

डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल में फेयरवैल पार्टी के अंदर दीपांशु मेहता मिस्टर डायनेस्टी व जानवी तनेजा मिस डायनेस्टी चुने गए

Metro Plus

क्या इस बार मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस? देखे।

Metro Plus