Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मानव रचना में हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023 का आयोजन, प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 30 दिसंबर:
मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टॅडीज (MRIIRS) में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (SIH) 2023 का सफल आयोजन हुआ। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के इनोवेशन सेल (MIC) अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) और i4c की एक ओर से कराई गई इस प्रतियोगिता में देशभर से शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों ने उन्नत तकनीकों और नवाचार के साथ विभिन्न मंत्रालयों से प्राप्त हुई समस्याओं के समाधान पेश किए।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर जहां बतौर मुख्य अतिथि AITCE के चेयरमैन प्रो० डॉ० टीजी सीताराम, विशिष्ट अतिथि AICTE वाइस चेयरमैन डॉ० अभय जेरे सहित MREI अध्यक्ष डॉ० प्रशांत भल्ला, MREI उपाध्यक्ष डॉ० अमित भल्ला, MRIIRS उप-कुलपति प्रोफेसर डॉ० संजय श्रीवास्तव, उप-कुलपति MRU आईके भट्ट शामिल रहे थे। वहीं समापन समारोह में AICTE से योगेश वधावन, सौरभ नागपाल और शांतनु के साथ ही परिमुख इनोवेशन से डॉ० बीएस गिल और मेकरशाला से मोहित बहल सहित संस्थान के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी SET की एसोसिएट डीन डॉ० गीता निझावन, मानव रचना इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर (MEIIC) के निदेशक डॉ० उमेश दत्ता और उप-निदेशक डॉ० अभिरूचि पासी उपस्थित रहे।

31 टीमों में 200 से ज्यादा प्रतिभागी हुए शामिल:-
सरकार की ओर से देशभर के 47 नोडल केंद्रों पर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर श्रेणियों में प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया हुआ था, जिसके लिए हरियाणा राज्य में मानव रचना को हार्डवेयर श्रेणी के तहत बतौर नोडल केंद्र चुना गया है। संस्थान में आयोजित हुए कार्यक्रम में देशभर के शैक्षणिक संस्थानों से कुल 31 टीमों ने भाग लिया, जिसमें 200 से ज्यादा प्रतिभागी और मेंटर शामिल रहे। विजेता टीमों को 1 लाख रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया है।

6 श्रेणियों में छह टीमों ने मारी बाजी:-
प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों ने कुल छह समस्याओं के लिए समाधान सुझाए। छह श्रेणियों में बेहतरीन विचार पेश करने वाली टीमें विजेता रहीं। विजेताओं में नरूला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पश्चिम बंगाल की टीम लूना बाइट्स, गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टॅडीज उदयपुर की टीम ब्राइट स्पाक्र्स, नेताजी सुभाष इंजीनियरिंग कॉलेज पश्चिम बंगाल की टीम इलेक्ट्रोनॉट्स, श्री कृष्णा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी तमिलनाडु से टीम हॉक्स, कुमारगुरू कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु से नल बाइट, वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट माटुंगा मुंबई की टीम विजेता रही। सभी विजेता टीमों को कार्यक्रम के समापन पर पुरस्कृत किया गया।


Related posts

डिवाइन पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

Metro Plus

राष्ट्रपति ने कहा, सूरजकुंड मेला भारत के लोगों के कला-कौशल, प्रतिभा व उद्यमशीलता का स्थापित मंच

Metro Plus

Vidyasagar International School में हुआ डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता का शुभारंभ

Metro Plus