Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

टाईम क्रिकेट क्लब और टाटा हिताची क्लब के बीच हुआ महामुकाबला।

आर के चिलाना ने विजेता टीम को दी 11 हजार की पुरस्कृत राशि 

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

फरीदाबाद, 8 फरवरी:  टाईम क्रिकेट क्लब और टाटा हिताची क्रिकेट क्लब के बीच सेक्टर-11 स्थित कर्मवीर एकेडमी मैदान में एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। 

टॉस जीतते हुए टाईम क्रिकेट क्लब के कप्तान विशाल परनामी ने फील्डिंग करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में टाटा हिताची क्रिकेट क्लब की टीम ने 143 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाईम क्रिकेट क्लब की ओर से राकेश भाटी और हरीश कौशिक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र सात ओवरों में जीत हासिल कर ली। 

इस मौके पर श्री जयकारा कलमाड़ी, रिजनल मैनेजर एवं आरके चिलाना, डायरेक्टर टाइम इक्पिमेंट ने जीत की ट्राफी विजेता टीम के कप्तान विशाल परनामी को दी। मैच ऑफ द मैच की ट्राफी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाइम के हरीश कौशिक को मिली, जबकि फाईटर ऑफ द मैच की ट्राफी टाइम के राकेश भाटी, मैनेजर फाईनेंस एंड अकाउंट को मिली। 

कैप्टन विराज व नरेंद्र वाइस कैप्टन ने कहा कि टाइम टीम ने खेल भावना से खेल खेलते हुए जीत हासिल की। इस मौके पर आरके चिलाना ने टाइम टीम को 11 हजार रूपए की राशि भेंट की वहीं टाटा हिताची के ब्रांच मैनेजर श्री निशांत ने भी टाइम टीम को 11 हजार रूपए देने की घोषणा की। वहीं सतीश परनामी ने भी मौके पर पहुंचकर विजेता टीम को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सचिन चिलाना, विशाल परनामी डायेक्टर्स ने टीम को बधाई दी और आशा की कि सभी टीम सदस्य कंपनी एजुअल टारगेट भी मार्च 2024 से पहले पूरा कर लेंगे। 

इस अवसर पर टाटा हिताची की ओर से वरिष्ठ अधिकारीगण हरप्रीत सिंह ढिल्लो, कुलविंद्र लाम्बा, विनीत सक्सेना ने सभी खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई की। बाद में सभी ने साथ लंच भी लिया।


Related posts

कोरोना को मात देने के लिए सावधानी जरूरी: जितेंद्र यादव

Metro Plus

Manav Rachna International स्कूल चार्मवुड में इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन

Metro Plus

मानव रचना में 10वें कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप का जोर-शोर से हुआ आगाज

Metro Plus