Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन स्ट्राइव एवं नेप्स योजना में भागीदार युवाओं को दे रही है रोजगार के साधन।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 16 जनवरी:
सरकार द्वारा जारी STRIVE एवं नेप्स योजना में भागीदार DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा जिले में 5 से 8 जनवरी तक Indus Tech टेक्नोलॉजी एक्सपो-2024 में युवाओं को इस योजना से लाभान्वित करने के प्रयासों की गणमान्य अतिथियों द्वारा सराहना की गई। एक्सपो में मुख्यअतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं वरिष्ठ अतिथि विधायक राजेश नागर द्वारा एसोसिएशन के इस प्रयासों की सराहना की गई। एसोसिएशन द्वारा एक्सपो में युवाओं में इस योजना के प्रति जागरूकता लाने हेतु 2 घंटे का विशेष सेमिनार आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जिला उपायुक्त विक्रम सिंह द्वारा एक्सपो हेतु मनोनीत प्रतिनिधि के तौर पर SDM बडख़ल अमित मान ने एसोसिएशन के स्टॉल का निरीक्षण करते हुए इसे युवाओं हेतु प्रेरणादायक बताया। अमित मान ने एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा से स्ट्राइव एवं नेप्स योजना के अंतर्गत महिला शक्ति को प्राथमिकता देने की अपील करते हुए बताया कि सरकार महिला शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रयासरत है। एसडीएम बडख़ल अमित मान ने एसोसिएशन द्वारा स्ट्राइव एवं नेप्स परियोजना के अंतर्गत मिलने वाली अनुदान राशि के बढ़ाने की मांग को सरकार एवं उचित अधिकारियों के संज्ञान में लाने हेतु आश्वस्त किया।

इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने SDM बडख़ल अमित मान का स्वागत करते हुए बताया कि उनकी एसोसिएशन सरकार द्वारा जारी इस योजना को आमजन तक पहुंचाने हेतु प्रयासरत है। श्री मल्होत्रा ने कहा कि कौशल विकास विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा के मार्गदर्शन में एसोसिएशन द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर, CNC ऑपरेटर, गुणवता एवं सिलाई जैसे ट्रेड में युवा पीढ़ी को ट्रेनिंग उपरांत रोजगार प्रदान करने हेतु प्रयासरत है।

श्री मल्होत्रा ने बताया कि एसोसिएशन ट्रेनिंग उपरांत नेप्स (नेशनल अप्रेंटिस स्कीम) के अंतर्गत युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु कृतसंकल्प है। उन्होंने श्री मान को बताया कि एसोसिएशन की 38 सदस्य इकाइयों द्वारा 10वीं–12वीं या ITI पास बच्चों को इकाई में रोजगार देने हेतु स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। श्री मल्होत्रा ने श्री मान को बताया कि एसोसिएशन स्ट्राइव योजना के अंतर्गत 140 युवाओं व युवतियों को अगले 5-6 महीने में रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु तत्पर है, जिसमें चयनित बच्चों को 8500 रुपए का अनुदान प्राप्त होगा।

श्री मल्होत्रा ने SDM अमित मान को बताया कि हालांकि एसोसिएशन द्वारा चयनित बच्चों को अनुदान की राशि 8500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपए करने की मांग कौशल विकास विभाग के समक्ष रखी है, किंतु श्री मान भी यह मांग सरकार के सामने रखें ताकि बच्चों को महंगाई के अनुरूप राशि प्राप्त हो पाए।

श्री मल्होत्रा ने बताया की यह चिंता का विषय है कि औद्योगिक इकाइयों को पूर्ण रुपए श्रम शक्ति उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यदि इस योजना में युवाओं को उचित अनुदान न मिलने की क्षति भी उद्योगों को झेलनी पड़ सकती है, जो उद्योग हित में नहीं है।

एक्सपो के समापन दिवस की संध्या पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल द्वारा एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे दोनो वर्गो हेतु हितकर बताया गया। श्री गोयल ने कहा की एसोसिएशन के प्रधान श्री मल्होत्रा एवं उनकी टीम द्वारा स्ट्राइव एवं नेप्स स्कीम से आमजन से जोडऩे के सफल प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस योजना के सफलता उपरांत जहां उद्योगों को श्रम शक्ति प्राप्त होगी, वहीं युवाओं रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।

इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव भूपिंदर सिंह ने बताया कि एक्सपो में एसोसिएशन द्वारा आयोजित सेमिनार में 43 बच्चे प्रतिभागियों से जुड़े जिन्हें एसोसिएशन द्वारा योजनाओं के संबंध में प्रेरित किया गया।

एसोसिएशन के स्टॉल पर आयोजित सेमिनार में कौशल विकास पर टीएपी डीसी की अध्यक्षा सुश्री चारु स्मिता के साथ सुश्री स्लोनी कॉल, जेडईडी प्रमाणन पर डॉ. विजय कुमार एवं श्रम कानून पर एएन शर्मा द्वारा उपस्थित युवाओं को जानकारी प्रदान की गई।

एसोसिएशन के स्टॉल पर सर्वश्री टीसी धवन, रमणीक प्रभाकर महासचिव एमएएफ, सुखदेव सिंह अध्यक्ष एमएएफ, वीरभान शर्मा अध्यक्ष एफआईएमटीआईए, जीसी नारंग एचएसआईडीसी, सोम दुआ, मनोज आहूजा, चारु स्मिता, सुधीर जैनी, हितेंद्र पुण्य, एसएन दुआ, एससी मिश्रा, कुलदीप सिंह, एएन शर्मा, जितेंद्र कुमार, वैभव जैन, नीतीश मंगला, धेमेंद्र कौशिक, दुर्गेश, राहुल भारद्वाज के अतिरिक्त सुश्री चारु स्मिता, मोनिका, नीलम अत्री के साथ-साथ डॉ. राजिंद्र कुमार, डॉ. विजय कुमार ने निरीक्षण कर स्ट्राईव तथा नेपस योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त की।


Related posts

धार्मिक ग्रंथों को सुननें से जहां हममें सतकर्म की भावना पैदा होती है, वहीं हमारे जीवन व आचरण में सुधार होता है: शारदा राठौर

Metro Plus

मोतियाबिंद के मरीजों के लिए 22 जुलाई को लगेगा कैंप

Metro Plus

फौगाट स्कूल की 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 90 फीसदी रहा

Metro Plus