Metro Plus News
Uncategorized

आज देश प्रदेश में मोदी मनोहर के नाम की लहर है: राजेश नागर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 12 फरवरी:
तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेश नागर का गांव भुआपुर में जोरदार स्वागत हुआ। स्थानीय जनता ने कहा कि विधायक राजेश नागर जैसा विधायक न देखा न सुना। वह आज भी हम सबकी सुनते हैं इसलिए हम उनको सम्मानित कर रहे हैं।

यहां गांव भुआपुर पहुंचने पर विधायक राजेश नागर का जोरदार स्वागत हुआ। ग्रामीणों ने उन्हें पगड़ी बांधकर और फूल-मालाओं से स्वागत किया। नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशन में देश-प्रदेश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में भी करोड़ों देशवासियों को वैक्सीन, भोजन देकर उनके प्राणों की रक्षा करने वाला नेतृत्व हमारे पास है।

इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि विपक्ष हिंदू समाज की भावनाओं का राम मंदिर के नाम पर मजाक उड़ाते थे। कहते थे कि यह भाजपा वाले मंदिर वहीं बनाएंगे का नारा लगाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मंदिर भी बना है और भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की गई है। उन्होंने कहा कि श्रीराम का नाम लेने से आदमी तर जाता है, लेकिन कांग्रेसी कहते थे कि राम का कोई अस्तित्व ही नहीं है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरियां लग रही हैं। आज गरीब का बच्चा भी एचसीएस लग रहा है। जिससे प्रदेश में ताऊ मनोहर लाल को लेकर हरियाणवी लोगों में दीवानगी है।

इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि भाजपा भारतभूमि के संकल्प को लेकर काम करती है। हम अपने नेतृत्व के नेतृत्व में अंत्योदय को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। आज का कार्यक्रम विकल नागर द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक राजेश नागर एवं योगेंद्र शर्मा द्वारा पटका पहनकर विकल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर गांव के सरपंच कैप्टन गिरधारी सरपंच, पूर्व सरपंच उमेद सिंह, डॉ० कर्मवीर नागर, कैप्टन सदाराम, बाबू समरवीर नागर, धारा सरपंच, अजब सरपंच शाहाबाद, संतराज शाहाबाद, हंसराज पूर्व सरपंच शाहाबाद, दीपक पोसवाल, रवि, चतर नागर, ज्ञानचंद थानेदार, ब्रह्म नागर, सुरेन्द्र बिधूड़ी, अमित भारद्वाज, शीशपाल अवाना, लाल मिश्रा, धर्मपाल, मदन लाल, मेहरराम शाहाबाद, हरीचंद शाहाबाद, योगेंद्र नंबरदार, कृष्णा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


Related posts

DTP इंफोर्समेंट ने एक स्कूल सहित कई जगह पीला पंजा चलाया, जानिए कहां और क्यों?

Metro Plus

विभाजन विभाषिका स्मृति दिवस पर प्राणों का बलिदान करने वाले गुमनाम बलिदानियों का किये जायेंगे श्रद्धासुमन अर्पित।

Metro Plus

सावित्री पॉलीटेक्निक में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया

Metro Plus