Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 12 फरवरी: सैक्टर-28 स्थित डॉयनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य नितिन वर्मा के निर्देशानुसार विद्यालय में बड़े ही उत्साह के साथ 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मांगलिक कार्यो के प्रतीक हवन द्वारा किया गया। इस धार्मिक कृत्य में मुख्य यजमान का दायित्व विद्यालय की निर्देशिका कल्पना वर्मा ने निभाया। कक्षा 11 व 12 के सभी छात्रों ने हवन में आहुतियां प्रदान कर सभी छात्रों के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की कामना की।
इस अवसर पर अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के नृत्य, लघुनाटिका तथा गीत थे। कक्षा12वीं के छात्रों ने अध्यापिका को सम्मान करते हुए शीर्षक प्रदान किए।
विद्यालय की उप-प्रधानार्या सुजाता शर्मा ने छात्रों को आशीर्वाद दिया। विद्यालय की निर्देशिका कल्पना वर्मा ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की तथा जीवन में निरंतर आगे बढऩे की कामना के साथ अपना आशीर्वाद प्रदान किया। यह क्षण अविस्मरणीय एवं रोमहर्षक था।