Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

बिजली समस्या का गुणवत्ता पूर्वक समाधान हो: पीसी मीणा

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 22 फरवरी: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने गुरूग्राम के डीएचबीवीएन कार्यालय में फरीदाबाद ऑपरेशन सर्कल की ओआरसी बैठक ली।

उन्होंने सब डिविजन, डिविजन और सर्कल स्तर पर प्रगति की स्थिति का जायजा लिया। इसमें उपमंडल स्तर पर सभी बिंदुओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों की प्रगति का आंकलन किया। इस बैठक में बिजली निगम के पैरामीटर के अनुसार किए जा रहे सभी कार्यों का विवरण दिया गया।

प्रबंध निदेशक ने बिजली से संबंधित शिकायतों एवं समस्याओं का गुणवत्ता पूर्वक समाधान करने तथा उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उनके संतुष्टीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने परिचालन मापदंडों की समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए वे उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अधिकतम प्रयास करें, अन्यथा वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

प्रबंध निदेशक ने मौजूदा वित्त वर्ष में डीएचबीवीएन के लाइन लॉस, वितरण सहित एटीएंडसी लॉस, कनेक्ट और डिस्कनेक्ट कनेक्शन की राशि वसूली एवं संग्रहण क्षमता आदि की समीक्षा करते आरडीएस फीडर तथा लॉस में चल रहे फीडर पर चोरी का पता लगाने की स्थिति का भी जायजा लिया तथा इसमें सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपमंडल, मंडल और सर्कल स्तर पर स्थिति में और बेहतर करने के आदेश दिए।

बैठक की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार ऑपरेशन फरीदाबाद एसई, कार्यकारी अभियंता ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़, उपमंडल अधिकारी पाली, सिटी 3 बल्लभगढ़, खेड़ी कलां के कार्यों पर अप्रसन्नता जाहिर की गई। खराब प्रदर्शन के उपमंडल अधिकारी सैक्टर 21 को निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के आदेश दिए। कार्यकारी अभियंता ग्रेटर फरीदाबाद, उपमंडल अधिकारी मथुरा रोड़ नंबर 4 एवं सैक्टर-55 बदरौला को चार्जशीट किया गया।

बैठक में डीएचबीवीएन के निदेशक सुरेश कुमार बंसल, चीफ इंजीनियर विनीता सिंह, वी.के अग्रवाल, एसई सीबीओ कृष्ण स्वरूप, एसई कमर्शियल व मॉनिटरिंग एसके सिंह, एसई एमएंडपी जयदीप फोगाट, एसई फरीदाबाद नरेश कक्कड़, कार्यकारी अभियंता विजिलेंस गौरव चौधरी, मॉनिटरिंग प्रदीप ढुल, लेखा अधिकारी पवन शर्मा सहित फरीदाबाद सर्कल के सभी कार्यकारी अभियंता एवं उपमंडल अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


Related posts

लालू यादव के बेटे-बेटी और दामाद कभी भी फँस सकते हैं आयकर विभाग के शिकंजे में

Metro Plus

बाबा साहिब सिर्फ दलितों के नहीं पूरे देश के नेता थे : विपुल गोयल

Metro Plus

Chief Minister, Mr. Manohar Lal paying floral tributes to former Deputy Chief Minister, Haryana Dr. Mangal Sen on his birth anniversary

Metro Plus